---विज्ञापन---

साइंस

Science News: शराब पीने से हो सकती हैं 60 से ज्यादा बीमारियां

Science News: आम तौर पर शराब को स्वास्थ्य के लिए खराब माना जाता है। परन्तु क्या आप जानते हैं कि शराब पीने से लगभग 60 से अधिक बीमारियां हो सकती हैं। हाल ही हुई एक रिसर्च के अनुसार पता चला है कि शराब का सेवन एक ग्लोबल हेल्थ थ्रेट बन कर उभर रहा है। अभी […]

Author Published By : Sunil Sharma Updated: Aug 13, 2023 14:20
Science News, Science News Hindi, Science Experiments
Image Credit: rawpixel

Science News: आम तौर पर शराब को स्वास्थ्य के लिए खराब माना जाता है। परन्तु क्या आप जानते हैं कि शराब पीने से लगभग 60 से अधिक बीमारियां हो सकती हैं। हाल ही हुई एक रिसर्च के अनुसार पता चला है कि शराब का सेवन एक ग्लोबल हेल्थ थ्रेट बन कर उभर रहा है। अभी तक माना जाता है कि शराब लीवर के लिए घातक होती हैं। परन्तु रिसर्च के नतीजों ने बता दिया है कि यह केवल लीवर को ही खराब नहीं करता वरन कई अन्य बीमारियों को भी जन्म दे सकता है।

5 लाख से अधिक लोगों पर हुई रिसर्च

विश्व की प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका Nature में इस संबंध में एक लेख “शराब के सेवन और चीनी पुरुषों में 200 से अधिक बीमारियों के खतरे” भी छपा है। पब्लिश की गई रिपोर्ट के अनुसार शराब का सेवन डॉक्टर्स के द्वारा जताई जा रही आशंकाओं से अधिक नुकसानदेह है। यह शोध पेकिंग विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड पॉपुलेशन हेल्थ के शोधकर्ताओं द्वारा की गई थी। रिसर्च में वर्ष 2004 से 2008 तक के बीच लगभग 5,12,000 व्यस्कों का डेटा एकत्रित कर उसका विश्लेषण किया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिल्व पत्र से होगा डायबिटीज और अस्थमा का इलाज

इस रिसर्च में प्रतिभागियों की लाइफस्टाइल, हेल्थ प्रॉबलम्स, उनके एल्कोहल यूज का डेटा आदि चीजों का डेटा कलेक्ट किया गया था। इसके साथ ही उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी जांची गई। रिसर्च के दौरान 12 वर्षों की अवधि में, शोधकर्ताओं ने शराब के सेवन और बीमारी के विकास के बीच कारण संबंध स्थापित करने के लिए प्रतिभागियों की हेल्थ हिस्ट्री पर नजर रखी और उसका आनुवंशिक विश्लेषण किया। यह शोध चीन में किया गया था।

---विज्ञापन---

शराब के सेवन से हो सकती हैं ये बीमारियां

रिसर्च में न केवल 28 शराब से संबंधित बीमारियों की पुष्टि हुई बल्कि गाउट, मोतियाबिंद, कुछ फ्रैक्चर और गैस्ट्रिक अल्सर सहित 33 अन्य बीमारियों का भी पता लगा। शराब के नियमित सेवन से इन सभी बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती हैं। अध्ययन (Science News) में सामने आया कि शराब के सेवन की मात्रा एवं लिवर सिरोसिस, स्ट्रोक और विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसी बीमारियों के बीच एक मजबूत संबंध है।

यह भी पढ़ें: मुंहासों का भी कारगर इलाज है बर्थ कंट्रोल पिल्स, लेकिन रखनी होगी ये सावधानी

सरकार से किया पॉलिसी में परिवर्तन का आह्वान

शोध में शामिल वरिष्ठ लेखक और पेकिंग विश्वविद्यालय में सीकेबी के सह-पीआई प्रोफेसर ली लिमिंग ने चीन में मजबूत शराब नियंत्रण नीतियों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि चीन में पुरुषों के बीच शराब की खपत लगातार बढ़ रही है। रिसर्च के नतीजों से चीन में शराब नियंत्रण नीतियों को स्ट्रिक्ट बनाने में मदद मिलेगी।

 

First published on: Aug 13, 2023 02:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.