---विज्ञापन---

साइंस

Gen-Z की फेवरेट है ये रहस्यमयी जगह, जहां इंसान दिखे तो मिलती है ‘मौत’, क्या और कहां है Area-51?

Area-51 Mystery: अमेरिका में एक ऐसी जगह है, जहां इंसानों का जाना प्रतिबंधित है. जहां घुसने की कोशिश करने पर गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया जाता है. आज तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस जगह के अंदर क्या है और यहां आम इंसान को जाने क्यों नहीं दिया जाता.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 17, 2025 11:37
Area 51 | America | Mysterious Place
एरिया-51 तक आम इंसान का जाना पूरी तरह निषेध है.

Area-51 Mystery: एडवेंचर के शौकीन लोगों को सस्पेंस, रहस्यमयी जगहें और अजब-गजब चीजें पसंद होती हैं. दुनिया में ऐसी ही एक जगह है एरिया-51, जिसे आज के Gen-Z काफी पसंद करते हैं, क्योंकि यह जगह इतनी रहस्यमयी है कि इसके अंदर क्या है, आज तक कोई जान नहीं पाया. आज तक कोई इसके अंदर जा तक नहीं पाया, क्योंकि इसके अंदर जाना प्रतिबंधित है. अगर कोई इसके अंदर जाने की कोशिश करता है तो उसे गोली मार दी जाती है.

यह जगह हर समय CCTV कैमरों की निगरानी में रहती है. चारों ओर ऊंची-ऊंची बाड़ लगी है. CCTV कैमरे के साथ सेंसर लगे हैं. गलती से भी कोई वहां पहुंच जाए तो सेंसर बजते ही सिक्योरिटी गार्ड आ जाते हैं और अगर कोई जबरदस्ती अंदर घुसने लगता है तो उसे मार दिया जाता है. आज तक इस जगह का अस्तित्व स्वीकार नहीं किया गया है और आज तक लोग यह नहीं जान पाए है कि आखिरी इस जगह पर आम लोगों का जाना प्रतिबंधित क्यों है?

---विज्ञापन---

कहां है और क्या है एरिया-51?

बता दें कि एरिया-51 अमेरिकन एयरफोर्स का मिलिट्री बेस है. यह जगह अमेरिका के नेवादा रेगिस्तान में है, जिसे बेहद सीक्रेट जगह कहा जाता है और इसका ऑफिशियल नेम होम एयरफील्ड या ग्रूम लेक है. यह जगह लास वेगास से लगभग 83 मील दूर उत्तर-पश्चिम दिशा में है. लोगों का कहना है कि कि यहां एलियंस रखे गए हैं. 1947 में न्यू मैक्सिको के रोसवेल में एलियन स्पेसक्राफ्ट गिरा था, जिसके यात्रियों को इसी एरिया-51 में लाने की बात लोग कहते हैं.

---विज्ञापन---

हालांकि अमेरिकी सरकार ने आज तक भी इस दावे को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि यहां सीक्रेट हथियारों पर रिसर्च होती है. इसलिए यहां आम लोगों की एंट्री बैन है. हालांकि साल 2013 में अमेरिकी की CIA ने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में एरिया-51 नामक जगह होने की बात स्वीकारी थी, लेकिन इसे मिलिट्री बेस बताया, जहां आमतौर पर इंसानों को जाने की मनाही होती है. इसमें क्या है और क्या होता है, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया.

Gez-Z को क्यों पसंद एरिया-51?

बता दें कि एरिया-51 आज की नई जनरेशन यानी Gez-Z को को बेहद पसंद है, क्योंकि यह उनकी दुनिया का आईना है, जो डिजिटलाइज है, मजाकिया होने के साथ-साथ काफी रहस्यमयी और विद्रोही प्रवृत्ति की है. अमेरिका में बनने वाली फिल्मों, टेलीविजन शो और किताबों में इसकी रहस्यमयी कहानियां सुनने, देखने और पढ़ने को मिलती हैं. यह जगह इतनी रहस्यमयी है कि इसके अंदर जाने की मांग करते हुए फेसबुक पर 2019 में एक मीम वायरल किया गया था.

रॉबर्ट्स नामक युवक ने बोरियत से बचने के लिए कुछ एडवेंचरस करने की सोची और इसी दौरान उसने रोगन एक्सपीरियंस पॉडकास्ट का एक एपिसोड देखा, जिसमें एरिया-51 की कहानी सुनाई जा रही थी. यहां से उन्हें एक आइडिया सूझा और उन्होंने फेसबुक पर ‘स्टॉर्म एरिया 51, दे कांट स्टॉप ऑल ऑफ अस’ नामक इवेंट पोस्ट किया. अगली सुबह, 1000 से ज्यादा लोगों ने ‘हम वहां जा रहे हैं’ के कमेंट किए. करीब 10 लाख लोग इवेंट से जुड़े और 2 लाख से ज्यादा ने वहां जाने की पुष्टि की.

20 सितंबर 2019 को अलसुबह 100 लोग एरिया-51 के गेट पर पहुंचे, लेकिन अंदर घुसने में कामयाब नहीं हो पाए. अमेरिकी सेना ने रॉबर्ट्स के फेसबुक इवेंट पेज पर कमेंट करके लोगों को बताया कि एरिया-51 नेवादा में एक ऐसा क्षेत्र है, जहां वायु सेना लड़ाकू विमानों का परीक्षण और प्रशिक्षण करती है. सैन्य प्रतिष्ठानों या सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्रों में अवैध रूप से पहुंचने का कोई भी प्रयास खतरनाक है. इसलिए लोग एरिया551 तक पहुंचने का प्रयास न ही करें तो बेहतर होगा.

First published on: Oct 17, 2025 11:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.