Vastu Tips: क्या आपके घर में भी कबाड़ का ढेर लगा है? क्या आप टूटी या पुरानी चीज़ों को यह सोचकर जमा रखते हैं कि शायद भविष्य में काम आ जाएंगी? वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी कुछ बेकार चीज़ें केवल जगह घेरती ही नहीं हैं, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं और ग्रहों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं. इसके कारण आपके जीवन में आर्थिक परेशानियाँ बढ़ सकती हैं और धन का प्रवाह रुक सकता है. आइए जानते हैं, ये चीजें कौन-सी हैं जिन्हें तुरंत घर से हटाना चाहिए ताकि सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली बनी रहे?
कबाड़ और रद्दी का असर
घर में जमा पुराने कपड़े, टूटी किताबें, खाली डिब्बे या बेकार सामान न सिर्फ अव्यवस्था पैदा करते हैं, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ाते हैं. वास्तु के अनुसार ये चीज़ें राहु और शनि ग्रह के दोष को बढ़ाती हैं. इससे घर के सदस्यों में मानसिक तनाव बढ़ता है और सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित होती है. काम में रुकावटें आने लगती हैं और बार-बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
- करें ये उपाय: अनुपयोगी चीज़ों को तुरंत घर से बाहर निकालें. हर कमरे में खुला स्थान बनाए रखें और केवल उपयोगी चीज़ें रखें. इससे ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और भाग्य मजबूत होता है.
बंद या टूटी घड़ियां
घड़ी समय और प्रगति का प्रतीक होती है. घर में बंद या टूटी हुई घड़ी यह संकेत देती है कि आपके जीवन में कुछ काम रुके हुए हैं. वास्तु के अनुसार इससे तरक्की में बाधा आती है और हर कार्य में देरी होने लगती है. समय के साथ यदि इसे नजरअंदाज किया जाए, तो प्रयासों में असफलता मिल सकती है और जीवन में अव्यवस्था बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba Teaching: नीम करोली बाबा की सीख भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, वरना रुक जाएगी तरक्की
- करें ये उपाय: टूटी घड़ी को तुरंत बदलें या ठीक करवाएं. घर में समय हमेशा सही होना चाहिए ताकि ऊर्जा का संतुलन बना रहे और काम आसानी से पूरे हों.
टूटे बर्तन और शीशा
किचन या घर में टूटे या दरार वाले बर्तन, शीशा या क्रॉकरी रखना अशुभ माना जाता है. ये चीज़ें घर में कलह और तनाव लाती हैं. परिवार में छोटे-छोटे विवाद बढ़ सकते हैं और अनावश्यक खर्च भी बढ़ता है. वास्तु के अनुसार टूटे बर्तन चंद्रमा और शुक्र ग्रह को कमजोर करते हैं, जो सुख, समृद्धि और शांति के लिए ज़रूरी हैं.
- करें ये उपाय: घर में किसी भी टूटे बर्तन या शीशे को तुरंत हटा दें. नए और साफ-सुथरे बर्तनों का इस्तेमाल करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.
मकड़ी के जाले और गंदगी
घर के कोनों में मकड़ी के जाले या धूल जमा होना नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है. यह आपके घर में अव्यवस्था और उलझन पैदा करता है. लंबे समय तक गंदगी रहने से सोचने की शक्ति कमजोर होती है और लोग हमेशा किसी संकट या भ्रम में घिरते रहते हैं. वास्तु के अनुसार इससे शनि और राहु ग्रह की अशुभता बढ़ती है, जो जीवन में संघर्ष और बाधाएं लेकर आती है.
- करें ये उपाय: घर की नियमित सफाई करें. खासकर कोनों, दरवाजों और छतों पर मकड़ी के जाले और धूल न रहने दें. साफ-सुथरा घर मानसिक शांति और धन-समृद्धि दोनों लाता है.
ये भी पढ़ें: Astrology Personality Traits: इन 6 राशियों के लोग होते हैं दोस्तों के लिए सबसे ज्यादा केयरिंग और समर्पित
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










