---विज्ञापन---

Religion

Vastu Tips For Swords: मां दुर्गा और शक्ति का प्रतीक है तलवार, जानें घर में किस जगह व दिशा में रखना शुभ?

Vastu Tips For Swords: तलवार को मां दुर्गा और शक्ति का प्रतीक माना जाता है, जिसे घर में रखना बेहद शुभ होता है. लेकिन गलत जगह व दिशा में तलवार को रखने से वास्तु दोष लगता है. साथ ही घरवालों को धन की कमी, गृह क्लेश, खराब सेहत और असफलता का सामना करना पड़ता है. चलिए जानते हैं घर में किस जगह व दिशा में तलवार रखना शुभ होता है.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Sep 23, 2025 16:18
Vastu Tips For Swords
Credit- News 24 Gfx

Vastu Tips For Talwar: शौक के तौर पर कई लोग घर में तलवार रखते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को उनका ये शौक बड़ी उपलब्धि दिलाता है. दरअसल, घर में तलवार रखना शुभ होता है. तलवार को मां दुर्गा और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. साथ ही ये सुरक्षा, साहस और विजय का प्रतीक है. यदि सही जगह व दिशा पर इसे रखा जाए तो वास्तु दोष नहीं लगता है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

वहीं, गलत जगह व दिशा पर तलवार रखने से वास्तु दोष लगता है. ऐसे में घरवालों को लड़ाई-झगड़े और खराब सेहत आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है. चलिए जानते हैं घर में किस जगह व दिशा में तलवार रखना शुभ माना गया है.

---विज्ञापन---

घर में किस दिशा में रखें तलवार?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार से दूर किसी कमरे की दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार पर लटका कर आप तलवार को रख सकते हैं, लेकिन तलवार का नुकीला हिस्सा नीचे नहीं होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिशा पृथ्वी तत्व से जुड़ी है, जो सुरक्षा, साहस और स्थिरता को बढ़ाती है.

ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: इस हफ्ते खुशियों से भरा रहेगा इन 7 राशियों का घर, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

---विज्ञापन---

घर में किस दिशा में तलवार न रखें?

घर की उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशा में भूलकर भी तलवार नहीं रखनी चाहिए. ये दिशा जल तत्व और आध्यात्मिक ऊर्जा से जुड़ी है, जिससे नकारात्मकता फैलती है. इसके अलावा घर में जंग लगी या टूटी तलवार भी नहीं रखनी चाहिए.

कहां-कहां तलवार न रखें?

  • घर के मुख्य द्वार के आसपास तलवार नहीं रखनी चाहिए.
  • मंदिर के पास तलवार नहीं रखनी चाहिए.
  • बेडरूम और रसोई में भी तलवार रखना अशुभ होता है.

किस दिन घर में तलवार लाना है शुभ?

नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे पर्वों के दौरान खरीदकर घर में तलवार लाना शुभ होता है, लेकिन तलवार को सबसे पहले मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें और फिर उसे अपने स्थान पर रखें. इसके अलावा नियमित रूप से तलवार को साफ करें और सदा उसका सम्मान करें.
ये भी पढ़ें- Video: शारदीय नवरात्रि में चमकेगी इन राशियों की किस्मत, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल और उपाय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 23, 2025 04:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.