Utpanna Ekadashi 2025 Vrat Upay: जगत के पालनहार भगवान विष्णु के भक्तों के लिए उत्पन्ना एकादशी के व्रत का खास महत्व है. द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल मार्गशीर्ष यानी अगहन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस बार ये व्रत आज 15 नवंबर 2025, वार शनिवार को रखा जा रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी का व्रत काफी प्रभावशाली होता है. इस दिन की गई पूजा-पाठ सीधे विष्णु जी तक पहुंचती है, जिनकी कृपा से व्यक्ति की कोई भी इच्छा पूरी हो सकती है.
शास्त्रों में उत्पन्ना एकादशी के दिन करने वाले कई प्रभावशाली उपायों का भी वर्णन मिलता है. खासकर, रात के समय विष्णु पूजा करने से ज्यादा लाभ होता है. चलिए अब जानते हैं विष्णु जी को खुश करने के लिए उत्पन्ना एकादशी की रात करने वाले प्रभावशाली उपायों के बारे में.
उत्पन्ना एकादशी के उपाय
- उत्पन्ना एकादशी की रात विष्णु जी की पूजा करें. साथ ही किसी पवित्र नदी के तट पर घी का दीपक जलाएं और जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न का दान करें. इस उपाय से आपको विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी और पापों से मुक्ति मिलेगी.
- विष्णु जी की पूजा माता तुलसी की उपासना के बिना अधूरी होती है. इसलिए आज विष्णु जी की पूजा के बाद माता तुलसी की आराधना करें. माता तुलसी को श्रृंगार का सामान, फल, फूल, मिठाई और चुनरी अर्पित करें. साथ ही देसी घी का एक दीपक जलाएं. इससे आपको नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी. साथ ही नजर दोष, खराब सेहत और गृह क्लेश आदि समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.
- उत्पन्ना एकादशी की रात विष्णु जी की पूजा करने के बाद सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार का सामान दें. साथ ही गरीबों को पीले रंग की मिठाई का दान करें. दान के दौरान अपनी मनोकामना को बार-बार बोलें और जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए माफी मांगें. इस उपाय से आपकी इच्छा जरूर पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Utpanna Ekadashi Ki Aarti: उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर पढ़ें ये आरती, पूरी होगी हर इच्छा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










