---विज्ञापन---

Religion

Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह के दिन करें ये 5 प्रभावशाली उपाय, खत्म होंगी मैरिड लाइफ की परेशानियां

Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह 2025 केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि प्रेम, श्रद्धा और पुनः जुड़ाव का प्रतीक है, क्योंकि जब तुलसी और शालिग्राम का पवित्र मिलन होता है, तब हर रिश्ते में प्रेम और आशीर्वाद की वर्षा होती है. यदि आप अपने रिश्ते में नई ऊर्जा और अपनापन चाहते हैं, तो इस दिन यहां बताए गए उपाय जरूर करें.

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 30, 2025 13:50
TULSI-vivah

Tulsi Vivah 2025: हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को तुलसी विवाह मनाया जाता है. इस दिन भगवान शालिग्राम (विष्णु जी का स्वरूप) और माता तुलसी का पवित्र विवाह संपन्न कराया जाता है. साल 2025 में तुलसी विवाह 2 नवंबर (रविवार) के दिन है. यह शुभ अवसर न केवल धार्मिक दृष्टि से पवित्र है, बल्कि वैवाहिक जीवन में प्रेम, समझ और समृद्धि लाने वाला भी माना गया है.

तुलसी विवाह का महत्व

मान्यता है कि इस दिन तुलसी जी का विवाह करवाने से घर में सौभाग्य, प्रेम और समृद्धि आती है. जो व्यक्ति अपने वैवाहिक जीवन में तनाव, दूरी या मनमुटाव का सामना कर रहा हो, उनके लिए यह दिन विशेष फलदायी होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी विवाह करवाने से दांपत्य जीवन के दोष मिट जाते हैं और वैवाहिक बंधन में स्थिरता आती है.

---विज्ञापन---

मैरिड लाइफ की परेशानियों का सॉल्यूशन

कई बार शादीशुदा जोड़ों के बीच बात-बात पर विवाद, मनमुटाव, अविश्वास, या आर्थिक समस्याएं पैदा हो जाती हैं. धीरे-धीरे प्यार और अपनापन कम होने लगता है. ऐसे में तुलसी विवाह का दिन कुछ विशेष उपाय करने का सर्वोत्तम अवसर होता है जो रिश्ते में फिर से प्रेम और शांति लाते हैं. आइए जानते हैं, मैरिड लाइफ की परेशानियों को खत्म करने के 5 प्रभावशाली उपाय क्या हैं?

ये भी पढ़ें: Hindu Dharma: दीपक की लौ में फूल और त्रिशूल बनना शुभ है या अशुभ, क्या है धार्मिक मान्यताएं; जानें रहस्य

---विज्ञापन---

तुलसी के पौधे में दीपक जलाएं: तुलसी विवाह की शाम को शुद्ध घी का दीपक जलाकर तुलसी जी की 7 या 11 बार परिक्रमा करें. इससे दंपति के बीच संवाद और समझ बढ़ती है और कलह खत्म होती है.

तुलसी जी और शालिग्राम की संयुक्त पूजा करें: पति-पत्नी साथ में तुलसी-शालिग्राम की पूजा करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे रिश्तों में मधुरता और विश्वास बना रहता है.

तुलसी पत्तों से प्रसाद बनाकर साझा करें: तुलसी के पत्तों से बने प्रसाद (जैसे पंचामृत या खीर) को मिलकर ग्रहण करें. यह उपाय वैवाहिक जीवन में प्रेम और सहयोग बढ़ाने वाला माना गया है.

तुलसी विवाह कथा का श्रवण करें: शाम को तुलसी विवाह की कथा सुनें या करवाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा और पारिवारिक शांति बढ़ती है.

जरूरतमंद दंपतियों की मदद करें: किसी जरूरतमंद विवाहित जोड़े को वस्त्र या भोजन का दान करें. यह उपाय कर्मफल को शुभ बनाता है और आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली लाता है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य से जानें जीवन की अहम सच्चाइयां, जन्म से पहले तय होती हैं ये 5 महत्वपूर्ण बातें

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 30, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.