---विज्ञापन---

Vastu Shastra: सावधान! क्या आप भी जेब में रखते हैं ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज; हो सकते हैं पाई-पाई को मोहताज!

Vastu Vastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार, जेब में रखी चीजें हमारे जीवन पर काफी प्रभाव डालती हैं। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें जेब में रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। आइए यहां जानते हैं, ऐसी ही 5 चीजों के बारे में।

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Nov 18, 2024 08:15
Share :
Vastu-Tips-for-Money

Vastu Vastra: हमारे परिधान और ड्रेस में जेब का एक विशेष महत्व है। ये रुपये-पैसे, आवश्यक कागजात और कुछ जरूरी सामानों को रखने की जगह है। लेकिन जाने-अनजाने में हम जेब कई ऐसी चीजें भी रख लेते हैं, जो हमें भूल से भी नहीं रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र में उन चीजों को गलत बताया गया है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जेब या पर्स में गलत चीजें रखने से रुपया-पैसा नहीं टिकता है या फिजूलखर्ची और अपव्यय बढ़ जाता है। आखिरकार एक समय आता है, जब हम आर्थिक संकट में फंस जाते हैं और सोचने लगते हैं कि आखिर क्यों हो रहा है। इसकी एक वजह पर्स भी हो सकती है। इसलिए सावधान हो जाइए और आइए जानते हैं, वैसी 5 चीजें क्या हैं, जो जेब या पर्स में नहीं रखनी चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Numerology: 35 साल तक स्ट्रगल के बाद बेशुमार धन कमाते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

जेब में न रखें ऐसा पर्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स धन का प्रतीक होता है। इसलिए इसका साफ-सुथरा होना जरूरी है। इस शास्त्र के अनुसार अपनी जेब में कटा-फटा हुआ पर्स भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि कटा-फटा पर्स धन को आकर्षित करने की बजाय दूर भगाता है। जाहिर है कि इससे जीवन में जल्द आर्थिक तंगी आ जाएगी। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आप जो पर्स रखते हैं, वह आपकी राशि के रंग के मुताबिक हो।

---विज्ञापन---

जेब में बिलकुल न रखें ये चीज

दवाइयां बीमारी से जुड़ी होती हैं और बीमारी नकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी होती है। जब हम दवाइयों को अपने पास रखते हैं तो यह नकारात्मक ऊर्जा हमारे आसपास फैल सकती है। इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार, जेब में भूलकर भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए, अन्यथा सेहत पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है।

कटे-फटे नोट कहें ‘तौबा-तौबा’

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपनी जेब में कटे-फटे नोट रखना भी अशुभ होता है। साथ ही भूलकर भी पर्स या जेब में फालतू के कागज, विजिटिंग कार्ड जैसी चीजें नहीं रखें। ये चीजें धन के स्थान को घेरती हैं, जिससे आपको मां लक्ष्मी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है और आप पाई-पाई को मोहताज हो सकते हैं।

गुस्सा दिलाने वाली चीजें

इन सबके अलावा जेब में वे चीजें भी नहीं रखनी चाहिए, जो आपको मन को दुखी करती हों या गुस्सा दिलाती हों। यह चीज आपके एक्स का कोई सामान या फोटो भी हो सकता है। वैसी चीजें भी जेब में न रखें, जो आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हों।

खराब सिक्के

बहुत से लोग खराब या खोटे सिक्के को जेब या पर्स में लिए घूमते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि खराब सिक्के भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते हैं। इन्हें रखने से धन का प्रवाह रुक सकता है। इसलिए खराब सिक्कों को तुरंत निकाल दें या किसी को दान कर दें।

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: इन 5 पक्षियों की फोटो लगाने से होता है घर में ज्ञान और समृद्धि वास, पैसों से भरी रहती है तिजोरी!

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Nov 18, 2024 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें