जीवन में सुख-समृद्धि और धन का आगमन हो, ऐसा कौन नहीं चाहता है? वहीं, आपने यह भी सुना और देखा होगा कि जब भी कोई बड़ी खुशखबरी या धन लाभ होने वाला होता है, तो प्रकृति और देवी-देवता हमें पहले से कुछ संकेत देने लगते हैं। खासकर मां लक्ष्मी, जो धन और वैभव की देवी मानी जाती हैं, वे अपने भक्तों को कुछ विशेष शुभ संकेत देती हैं, जिन्हें समझकर हम आने वाले अच्छे समय का अनुमान लगा सकते हैं। आइए जानते हैं, ऐसे ही 5 अद्भुत संकेत जो अचानक धन लाभ का संकेत होते हैं।
उल्लू का दिखना
उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। यदि आपको सूरज ढलने के बाद उल्लू दिखाई दे, तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। यह दर्शाता है कि आपके जीवन में जल्द ही धन का आगमन होने वाला है। यह संकेत विशेष रूप से तब और भी प्रभावशाली होता है जब उल्लू शांत और बिना डर के नजर आए।
ये भी पढ़ें: इन तिथियों पर भूल से भी न तोड़ें तुलसी, वरना लगता है ब्रह्म हत्या जैसा पाप
काली चींटियों का घर में आना
अगर आपके घर में अचानक काली चींटियों का झुंड दिखाई देने लगे, तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह संकेत होता है कि आपके घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश हो चुका है और अब वहां धन और समृद्धि की कमी नहीं रहेगी। काली चींटियां मेहनत और अनुशासन की प्रतीक होती हैं और उनका आगमन सकारात्मक ऊर्जा लाता है।
कमल का फूल देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में कमल का फूल दिखाई देता है, तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है। कमल का फूल मां लक्ष्मी को अर्पित किया जाता है और इसे पवित्रता व वैभव का प्रतीक माना गया है। सपने में कमल दिखना संकेत देता है कि आपकी किस्मत बदलने वाली है और जल्द ही धन वर्षा हो सकती है।
शंख की ध्वनि सुनना
शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है। यदि सुबह नींद खुलते ही आपके कानों में शंख की आवाज गूंजे, चाहे वह मंदिर से आ रही हो या किसी अन्य स्थान से, तो यह संकेत है कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर होने वाली है। यह शुद्धता, ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है।
किसी को झाड़ू लगाते देखना
झाड़ू को भी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। यदि आप सुबह-सुबह किसी को झाड़ू लगाते हुए देखते हैं, तो यह भी एक शुभ संकेत है। मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में धन का प्रवेश होता है। यह संकेत बताता है कि आपके जीवन से रुकावटें दूर होंगी और समृद्धि का मार्ग खुलेगा।
ये भी पढ़ें: शुक्र का इन 3 भावों में होना लाता है छप्पर फाड़ धन, देखें अपनी कुंडली
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।