---विज्ञापन---

Religion

व्यक्ति के सोने के बाद उसकी आत्मा कहां जाती है? जानें क्या कहता है शास्त्र

Sone Ke Baad Aatma Kahan Jati Hai: क्या आपके मन में भी कभी सवाल आया है कि सोने के बाद आत्मा कहां जाती है? अगर हां, तो इस सवाल का जवाब आज हम आपको देंगे. चलिए जानते हैं आत्मा से जुड़ी शास्त्रों में बताई गई जरूरी बातों के बारे में.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Dec 24, 2025 09:34
Sone Ke Baad Hamari Aatma Kahan Jati Hai
Credit- Social Media

Sone Ke Baad Hamari Aatma Kahan Jati Hai: सोना एक सामान्य व जरूरी प्रक्रिया है. इससे न सिर्फ दिमाग शांत होता है, बल्कि शारीरिक थकान भी दूर हो जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सोते समय आत्मा कहां जाती है? हालांकि, आत्मा को न तो देखा जा सकता है और न ही छुआ जाता है, लेकिन कहा जाता है कि आत्मा प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के अंदर होती है. जब तक व्यक्ति जीवित रहता है, तब तक शरीर और आत्मा का संबंध बना रहता है. चलिए जानते हैं सोने के बाद आत्मा का क्या होता है.

सोने के बाद आत्मा कहां जाती है?

सोने के बाद आत्मा कहां जाती है? इसे लेकर अलग-अलग धार्मिक मान्यताएं हैं.

---विज्ञापन---

शरीर में ही रहती है आत्मा-

कई धार्मिक शास्त्रों में लिखा गया है कि सोते समय व्यक्ति की आत्मा उसके शरीर में ही रहती है. इस दौरान न सिर्फ व्यक्ति का मन व शरीर सोता है, बल्कि आत्मा भी शयनावस्था में रहती है.

शरीर से बाहर निकलती है आत्मा-

कुछ मान्यताओं के अनुसार, जब व्यक्ति सोता है तो उसकी आत्मा शरीर से बाहर निकलकर अन्य लोकों की यात्रा करती है. वहीं, जब व्यक्ति जागता है तो आत्मा शरीर में वापस आ जाती है. जब आत्मा शरीर से बाहर यात्रा करती है तो उसे ‘सूक्ष्म यात्रा’ कहा जाता है. इस दौरान आत्मा विभिन्न वास्तविकताओं का अनुभव करती है. हालांकि, ‘सूक्ष्म यात्रा’ मौत के बाद होने वाली यात्रा और जागृत अवस्था में महसूस होने वाले अनुभवों से बहुत अलग होती है.

---विज्ञापन---

‘सूक्ष्म यात्रा’ के दौरान आत्मा जो अनुभव करती है, कई बार वो चीजें व्यक्ति को सपने में दिखाई देती हैं. इसलिए कभी-कभार सपनों में दिखाई देने वाली घटना व्यक्ति के साथ वास्तविक में होती है.

ये भी पढ़ें- मौत से एक दिन पहले हर व्यक्ति को मिलते हैं ये 6 संकेत, महसूस होने पर हो जाएं सावधान

मौत से पहले व्यक्ति को कौन-से संकेत मिलते हैं?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, मौत से पहले व्यक्ति को कुछ संकेत मिलते हैं. जैसे कि शरीर का रंग लाल पड़ने लगता है और व्यक्ति को उसकी परछाई दिखाई नहीं देती है. इसके अलावा व्यक्ति को अपनी गलतियों का अहसास होने लगता है और वो दुखी रहता है.

ये भी पढ़ें- मौत के बाद आत्मा कहां जाती है? जानें बौद्ध-जैन से लेकर ईसाई धर्म से जुड़ी मान्यताएं

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 24, 2025 09:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.