---विज्ञापन---

Religion

Shani Favourite Things: ये हैं शनिदेव की पसंदीदा 5 चीजें, इनके सही प्रयोग से खुल जाते हैं भाग्य और धन के द्वार

Shani Favourite Things: शनिदेव केवल दंड नहीं, कर्म और न्याय के देवता भी हैं. श्रद्धा से उनकी प्रिय वस्तुओं का सही प्रयोग जीवन में स्थिरता, धन और सम्मान ला सकता है. आइए जानते हैं, आखिर शनिदेव को क्या प्रिय है और किन उपायों से भाग्य के द्वार खुलते हैं?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 27, 2025 09:48
shanidev-puja-things

Shani Favourite Things: शनिदेव का नाम सुनते ही अनेक लोगों के मन में भय पैदा होता है. पर शनि केवल दंड देने वाले देवता नही, बल्कि कर्म और न्याय के प्रतीक भी है. व्यक्ति जैसे कर्म करता है, वैसा ही फल शनि देते है. यदि श्रद्धा और सही विधि से शनि की प्रिय वस्तुओ का प्रयोग किया जाए, तो जीवन में स्थिरता, धन और सम्मान का मार्ग खुल सकता है. आइए जानते हैं, शनिदेव की प्रिय वस्तुएं क्या हैं और इन वस्तुओं का के लिए उपाय अधिक सही और लाभकारी सिद्ध होगा?

लोहे का छल्ला

शनि के लिए लोहे का विशेष महत्व है. लोहे का छल्ला शनि की पीड़ा को कम करने में सहायक माना जाता है. यदि यह छल्ला घोड़े की नाल से बना हो, तो प्रभाव और अधिक होता है. शनिवार के दिन लोहे के छल्ले को सरसों के तेल में कुछ समय रखें. बाद में जल से धोकर दाहिने हाथ की मध्य उंगली में पहनें. इसे धारण करते समय मन शांत रखें और संयम का भाव बनाए रखें.

---विज्ञापन---

सरसों का तेल

सरसों का तेल शनि की सबसे प्रिय वस्तुओ में शामिल है. शनिवार की सुबह लोहे के पात्र में सरसों का तेल लें. उसमें एक रुपया डालें. तेल में अपना प्रतिबिंब देखें और फिर यह तेल किसी जरूरतमंद को दान करें. यह उपाय जीवन में रुकावट, आर्थिक तनाव और मानसिक बोझ को हल्का करने में सहायक माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Shakun Shastra: घर में दिखें ये 5 चीजें, समझ जाएं आने वाले हैं खुशियों और समृद्धि के दिन

---विज्ञापन---

काली उड़द और काले तिल

यदि धन संबंधी समस्या बनी रहती है, तो काली उड़द की दाल या काले तिल का दान उपयोगी होता है. शनिवार की शाम यह दान किसी गरीब व्यक्ति को करें. दान करते समय मन में कृतज्ञता और सेवा का भाव रखें. ऐसा करने से खर्च पर नियंत्रण और आय में संतुलन आने की मान्यता है.

घोड़े की नाल

घोड़े की पुरानी नाल शनि के उपाय में विशेष स्थान रखती है. वही नाल प्रभावी मानी जाती है जो पहले घोड़े के पैर में लगी हो. नई खरीदी नाल से अपेक्षित लाभ नही मिलता. इस नाल को घर के मुख्य द्वार पर लगाने या पूजा स्थान में रखने की परंपरा है.

नीले वस्त्र और संयम

शनिवार के दिन गहरे नीले या काले वस्त्र पहनना शनि को अनुकूल माना जाता है. साथ ही झूठ, छल और आलस्य से दूरी बनाना भी शनि कृपा का सरल मार्ग है. नियमित परिश्रम, समय का सम्मान और गरीब की सहायता शनि को प्रसन्न करने का सबसे प्रभावी उपाय माना जाता है.

करें ये भी उपाय

शनिवार को सूर्यास्त के बाद थोड़ी देर मौन रखें. इस समय अपने कर्मो की समीक्षा करें और सुधार का संकल्प लें. यह छोटी आदत शनि के प्रभाव को संतुलित करने में मदद करती है.

यह भी पढ़ें: Powerful Shani Mantra: नियमित रूप से इन 5 शनि मंत्रों का जाप, जीवन में दिलाते हैं सफलता, सौभाग्य और धन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 27, 2025 09:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.