Sakat Chauth 2026 Moonrise Time City Wise Timings In India: आज 6 जनवरी 2026, वार मंगलवार को माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर देशभर में सकट चौथ का व्रत रखा जा रहा है. हालांकि, देश के कई राज्यों में सकट चौथ को तिलकुटा चौथ, माघ कृष्ण चतुर्थी और संकष्टी चौथ आदि नामों से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सकट चौथ पर पूजा-पाठ और व्रत रखने से संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. सकट चौथ के दिन प्रात: काल में गणेश जी और संकटा माता की पूजा की जाती है, जबकि शाम के समय चंद्र देव की पूजा करने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है.
हालांकि, पृथ्वी के घूमने की गति के कारण शहर के अनुसार चांद निकलने का समय बदल जाता है. ऐसे में कहीं पर जल्दी तो कहीं पर देर से चांद दिखाई देता है. चलिए पंचांग के जरिए जानते हैं कि आज 6 जनवरी 2026 को सकट चौथ पर किस शहर में किस समय चांद निकलेगा.
आज चंद्रोदय का समय (Sakat Chauth 2026 Moonrise Time City Wise Timings)
- दिल्ली- रात 09 बजकर 34 मिनट पर
- नागपुर- रात 08 बजकर 56 मिनट पर
- जयपुर- रात 09 बजकर 3 मिनट पर
- बेंगलुरु- रात 09 बजकर 10 मिनट पर
- पटना- रात 08 बजकर 25 मिनट पर
- अमृतसर- रात 09 बजकर 01 मिनट पर
- इलाहाबाद- रात 08 बजकर 40 मिनट पर
- मेरठ- रात 08 बजकर 52 मिनट पर
- पुणे- रात 09 बजकर 20 मिनट पर
- वाराणसी- रात 08 बजकर 35 मिनट पर
- नासिक- रात 09 बजकर 18 मिनट पर
- हैदराबाद- रात 09 बजकर 02 मिनट पर
- नोएडा- रात 08 बजकर 54 मिनट पर
- गाजियाबाद- रात 08 बजकर 54 मिनट पर
- मुंबई- रात 09 बजकर 24 मिनट पर
- अहमदाबाद- रात 08 बजकर 20 मिनट पर
- आगरा- रात 08 बजकर 53 मिनट पर
- लखनऊ- रात 08 बजकर 41 मिनट पर
- मथुरा- रात 08 बजकर 55 मिनट पर
- शिमला- रात 08 बजकर 52 मिनट पर
- कोलकाता- रात 08 बजकर 15 मिनट पर
- इंदौर- रात 09 बजकर 7 मिनट पर
- चेन्नई- रात 08 बजकर 59 मिनट पर
- चंडीगढ़- रात 08 बजकर 54 मिनट पर
आज सकट चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त (Sakat Chauth 2026 Shubh Muhurat)
- अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11:47 से दोपहर 12:30 मिनट तक
- सायाह्न सन्ध्या- शाम 05:39 से शाम 07:01 मिनट तक
सकट चौथ पर कैसे करें चंद्र देव की पूजा? (Chandra Dev Puja Vidhi)
आज सकट चौथ के दिन चंद्रोदय के बाद तांबे या पीतल के लोटे से चांद को जल अर्पित करें. लोटे में जल, दूध, अक्षत, चीनी, और सफेद फूल डालें. जल अर्पित करने के बाद मिठाई का भोग लगाएं और तीन बार परिक्रमा करें. इसके बाद अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें और घर की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करें.
ये भी पढ़ें- Sakat Chauth 2026: आज है सकट चौथ, जानें गणेश-चंद्र देव और माता संकटा की पूजा का शुभ मुहूर्त-विधि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










