---विज्ञापन---

Religion

Snan Purnima 2025: आज की रात मत चूकिए, फिर एक साल बाद ही मिलेगा मौका, ज्येष्ठ पूर्णिमा के ये 3 उपाय बना सकते हैं मालामाल

Snan Purnima 2025: ज्येष्ठ पूर्णिमा को स्नान पूर्णिमा भी कहते हैं। इस पूर्णिमा की रात एक वर्ष में एक बार आती है। मान्यता है कि इस अवसर पर श्रद्धा और आस्था के साथ किए गए कुछ खास उपाय जीवन में धन, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा की ओर अग्रसर करते हैं। इसलिए इस रात को खाली न जाने दें और यहां बताए गए अचूक उपायों को जरूर आजमाएं और हो सकता है देखते ही देखते आपकी किस्मत पलट जाए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shyamnandan Updated: Jun 11, 2025 08:04
jyeshtha-snan-purnima-upay

Snan Purnima 2025: ज्येष्ठ पूर्णिमा 2025 का शुभ अवसर 11 जून यानी आज है। इसे ‘स्नान पूर्णिमा’ या ‘देव स्नान पूर्णिमा’ भी कहते हैं, जो न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से, बल्कि ज्योतिष और तंत्र की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण रात मानी जाती है। खासतौर पर इस दिन भगवान जगन्नाथ के विशेष स्नान यात्रा की परंपरा होती है, जो आगे चलकर पुरी की रथ यात्रा उत्सव को संपन्न करती है। लेकिन ज्येष्ठ पूर्णिमा की रात का महत्व केवल इतना ही नहीं है। यह रात्रि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद फलदायी मानी जाती है।

यदि आप जीवन में सुख, सौभाग्य और धन की कमी महसूस कर रहे हैं, तो इस पावन रात को कुछ विशेष उपायों से घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि को आमंत्रित कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस दिन गंगा, यमुना, नर्मदा, गोदावरी जैसे पवित्र नदियों में स्नान करने से शरीर और आत्मा दोनों की शुद्धि होती है। साथ ही यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए उपयुक्त माना जाता है। आइए जानते हैं, क्या हैं ये उपाय?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भूल से भी इन 7 लोगों को न करें पांव छूकर प्रणाम, जानिए क्यों है वर्जित और परिणाम

मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये चीजें

ज्येष्ठ पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी को लाल रंग की चुनरी, चूड़ियां, कुमकुम, सिंदूर, बिंदी, कंघी, तेल और सुगंधित फूल अर्पित करें। फिर यह सामग्री किसी विवाहित स्त्री या जरूरतमंद को दान कर दें। इससे आपके घर में सुख-शांति, सौभाग्य और अन्न-धन का स्थायी वास होता है। माना जाता है कि माता लक्ष्मी ऐसे घर में निवास करती हैं, जहाँ स्त्रियों का सम्मान होता है।

---विज्ञापन---

करें लक्ष्मी महामंत्र का जाप

‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः’ – इस मंत्र को मां लक्ष्मी का महामंत्र भी कहा गया है, जो काफी प्रभावशाली माना जाता है। स्नान पूर्णिमा की रात कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। स्थान स्वच्छ रखें और दीपक, धूप जलाकर शांत चित्त से जाप करें। इस आसान उपाय से मां लक्ष्मी आपके जीवन में यश, सम्मान, और वित्तीय समृद्धि प्रदान करती हैं। यह उपाय विशेष रूप से व्यापारियों, नौकरीपेशा और छात्रों के लिए भी फलदायक होता है।

मुख्य द्वार को बनाएं लक्ष्मी वास योग्य

शाम में घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वस्तिक बनाएं। दरवाजे पर आम या अशोक के पत्तों की वंदनवार लगाएं। फिर दीप जलाकर प्रार्थना करें कि माता लक्ष्मी आपके घर पधारें। यह उपाय आपके घर को धन और सौभाग्य का केंद्र बनाता है। सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और घर में संकटों से मुक्ति मिलती है।

ये भी पढ़ें: सावधान! क्या आप भी रखते हैं दरवाजे पर ये 5 चीजें, वरना खत्म नहीं होगा नुकसान का सिलसिला

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 11, 2025 08:04 AM

संबंधित खबरें