---विज्ञापन---

Religion

Yogini Ekadashi Katha: जब कामासक्त यक्ष बना कोढ़ी, योगिनी एकादशी ने दिया नया जीवन; जानिए व्रत का रहस्य, कथा और लाभ

Yogini Ekadashi Katha: आज 21 जून 2025 को आषाढ़ कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी का पावन व्रत मनाया जा रहा है। यह एकादशी पापों के नाश और रोगों से मुक्ति दिलाने वाली मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन व्रत के साथ इसकी कथा सुनना अनिवार्य है। आइए जानते हैं, इस एकादशी की कथा, जिसे स्वयं श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को सुनाया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shyamnandan Updated: Jun 21, 2025 14:05
yogini-ekadashi-vrat-katha

Yogini Ekadashi Katha: आज 21 जून 2025 को योगिनी एकादशी का पावन व्रत मनाया जा रहा है। यह एकादशी आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है। हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का अत्यंत महत्व है. योगिनी एकादशी तो विशेष रूप से पुण्यदायिनी और पापों का नाश करने वाली मानी जाती है। योगिनी एकादशी का व्रत करने से समस्त पापों का नाश होता है और व्यक्ति को रोगों और सांसारिक क्लेशों से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों के अनुसार, इस व्रत का फल सहस्त्रों वर्षों तक व्रत करने और 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन करवाने के बराबर माना गया है।

मान्यता के अनुसार, योगिनी एकादशी के व्रत के साथ कथा सुनना अनिवार्य माना जाता है। योगिनी एकादशी व्रत की कथा और इसके महत्व के बारे में स्वयं भगवान कृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को सुनाई थी।आइए पढ़ते और जानते योगिनी एकादशी की फलदायी कथा।

---विज्ञापन---

योगिनी एकादशी व्रत कथा

धर्मराज युधिष्ठिर कहने लगे- “भगवन, मैंने ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी के व्रत का माहात्म्य सुना। अब कृपया आषाढ़ कृष्ण एकादशी की कथा सुनाइए। इसका नाम क्या है? माहात्म्य क्या है? यह भी बताइए।”

श्रीकृष्ण कहने लगे- “हे राजन! आषाढ़ कृष्ण एकादशी का नाम योगिनी है। इसके व्रत से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। यह इस लोक में भोग और परलोक में मुक्ति देने वाली है। यह तीनों लोकों में प्रसिद्ध है। मैं तुमसे पुराणों में वर्णन की हुई कथा कहता हूं। ध्यानपूर्वक सुनो।”

---विज्ञापन---

स्वर्गधाम की अलकापुरी नामक नगरी में कुबेर नाम का एक राजा रहता था। वह शिव भक्त था और प्रतिदिन शिव की पूजा किया करता था। हेम नाम का एक माली पूजन के लिए उसके यहां फूल लाया करता था। हेम की विशालाक्षी नाम की सुंदर स्त्री थी। एक दिन वह मानसरोवर से पुष्प तो ले आया लेकिन कामासक्त होने के कारण वह अपनी स्त्री से हास्य-विनोद और रमण करने लगा।

इधर राजा उसकी दोपहर तक राह देखता रहा। अंत में राजा कुबेर ने सेवकों को आज्ञा दी कि तुम लोग जाकर माली के न आने का कारण पता करो, क्योंकि वह अभी तक पुष्प लेकर नहीं आया। सेवकों ने कहा कि महाराज वह पापी अतिकामी है, अपनी स्त्री के साथ हास्य-विनोद और रमण कर रहा होगा। यह सुनकर कुबेर ने क्रोधित होकर उसे बुलाया।

हेम माली राजा के भय से कांपता हुआ उपस्थित हुआ। राजा कुबेर ने क्रोध में आकर कहा- “अरे पापी! नीच! कामी! तूने मेरे परम पूजनीय ईश्वरों के ईश्वर श्री शिवजी महाराज का अनादर किया है, इस‍लिए मैं तुझे शाप देता हूं कि तू स्त्री का वियोग सहेगा और मृत्युलोक में जाकर कोढ़ी होगा।”

कुबेर के शाप से हेम माली का स्वर्ग से पतन हो गया और वह उसी क्षण पृथ्वी पर गिर गया। भूतल पर आते ही उसके शरीर में श्वेत कोढ़ हो गया। उसकी स्त्री भी उसी समय अंतर्ध्यान हो गई। मृत्युलोक में आकर माली ने महान दु:ख भोगे, भयानक जंगल में जाकर बिना अन्न और जल के भटकता रहा।

रात्रि को निद्रा भी नहीं आती थी, परंतु शिवजी की पूजा के प्रभाव से उसको पिछले जन्म की स्मृति का ज्ञान अवश्य रहा। घूमते-घ़ूमते एक दिन वह मार्कण्डेय ऋषि के आश्रम में पहुंच गया, जो ब्रह्मा से भी अधिक वृद्ध थे और जिनका आश्रम ब्रह्मा की सभा के समान लगता था। हेम माली वहां जाकर उनके पांवों में पड़ गया।

उसे देखकर मारर्कंडेय ऋषि बोले- “तुमने ऐसा कौन-सा पाप किया है, जिसके प्रभाव से यह हालत हो गई।” हेम माली ने सारा वृत्तांत कह सुनाया। यह सुनकर ऋषि बोले- “निश्चित ही तूने मेरे सम्मुख सत्य वचन कहे हैं, इसलिए तेरे उद्धार के लिए मैं एक व्रत बताता हूं। यदि तू आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की योगिनी नामक एकादशी का विधिपूर्वक व्रत करेगा तो तेरे सब पाप नष्ट हो जाएंगे।”

यह सुनकर हेम माली ने अत्यंत प्रसन्न होकर मुनि को साष्टांग प्रणाम किया। मुनि ने उसे स्नेह के साथ उठाया। हेम माली ने मुनि के कथनानुसार विधिपूर्वक योगिनी एकादशी का व्रत किया। इस व्रत के प्रभाव से अपने पुराने स्वरूप में आकर वह अपनी स्त्री के साथ सुखपूर्वक रहने लगा।

भगवान कृष्ण ने कहा- “हे राजन! यह योगिनी एकादशी का व्रत 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल देता है। इसके व्रत से समस्त पाप दूर हो जाते हैं और अंत में स्वर्ग प्राप्त होता है।”

ये भी पढ़ें: कड़वे नीम का मीठा जादू, ये 5 गुप्त ज्योतिष उपाय बदल सकते हैं किस्मत, खुलेंगे धन के द्वार

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 21, 2025 07:57 AM

संबंधित खबरें