Ram Mandir Pran Pratishtha Date: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को संपन्न हुई थी. इसके बाद से इस दिन को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाता है. अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाई जाएगी. 2025 में पहली प्रतिष्ठा द्वादशी 11 जनवरी 2025 को मनाई गई थी और अब दूसरी प्रतिष्ठा द्वादशी 31 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी. पर्व की तारीख में हर बार बदलाव होने को लेकर कई लोग सोच में पड़ गए हैं. आप इस कन्फ्यूजन को यहां दूर कर सकते हैं.
प्रतिष्ठा द्वादशी वर्षगांठ (31 दिसंबर, 2025)
31 दिसंबर 2025 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाई जाएगी. बता दें कि, प्रतिष्ठा की तारीख में बदलाव पंचांग के अनुसार हुआ है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त को देख की गई थी. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी तिथि को की गई थी. इसी तिथि के अनुसार, पौष शुक्ल द्वादशी तिथि को प्रतिष्ठा द्वादशी मनाई जाती है. इसी वजह से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ की तारीख दोनों बार अलग रही है.
ये भी पढ़ें – Navpancham Rajyog 2026: 15 जनवरी से इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय, नवपंचम राजयोग से होगा धनलाभ
राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 5 जून 2025 को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. 5 जून को राम दरबार के रूप में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता जानकी और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इसके बाद 25 नवंबर 2025 को राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया था. राम मंदिर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर किया गया था.
उप-मंदिरों पर फहराए जाएंगे ध्वज
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन यानी 31 दिसंबर 2025 को मंदिर परिसर में मौजूद उप मंदिरों के शिखर पर ध्वज फहराएं जाएंगे. खबरों के मुताबिक, इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतिथि के तौर पर शामिल हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










