---विज्ञापन---

Religion

Raksha Bandhan: रक्षा बंधन के कितने दिन बाद उतार सकते हैं राखी? जानें शास्त्रीय नियम

Raksha Bandhan 2025: राखी सिर्फ एक धागा नहीं है। ये भाई-बहन के बीच के प्यार और भरोसे को दर्शाता है। ज्यादातर लोग कुछ ही समय में राखी उतार देते हैं और उसे इधर-उधर रख देते हैं, जो कि शास्त्रों के नियमों के अनुसार सही नहीं है। चलिए अब जानते हैं कब और किस तरह से राखी उतारनी चाहिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nidhi Jain Updated: Aug 10, 2025 09:15
Raksha Bandhan 2025
Credit- Social Media

Raksha Bandhan 2025: देशभर में आज 9 अगस्त 2025 को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा रहा है। ये पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, जिसके बदले में भाई उन्हें उनकी रक्षा करने का वचन देता है। आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट से लेकर 1 बजकर 24 मिनट तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त था। गौरतलब है कि राखी सिर्फ एक धागा नहीं है बल्कि भाई-बहन के बीच के प्यार और विश्वास की डोर है। इसलिए राखी का कभी भी अनादर नहीं करना चाहिए।

हालांकि कई लोग कुछ ही समय में राखी उतार देते हैं और उसे इधर-उधर रख देते हैं, जो कि ठीक नहीं है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, राखी का अनादर करने से भाई और बहन दोनों को पाप लगता है। साथ ही उनके रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए राखी को सही समय और नियम के अनुसार उतारना चाहिए। आज हम आपको शास्त्रों की मदद से बताने जा रहे हैं कि भाइयों को कब तक राखी बांधनी चाहिए।

---विज्ञापन---

राखी कब उतारनी चाहिए?

शास्त्रों में राखी उतारने के निश्चित समय व नियमों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ वर्णन नहीं है। लेकिन धर्म विशेषज्ञों का मानना है कि कम से कम 24 घंटे तक राखी बांधनी चाहिए। 24 घंटे के बाद किसी भी शुभ मुहूर्त में आप राखी उतार सकते हैं। लेकिन इससे पहले राखी उतारना शुभ नहीं माना जाता है। इससे आपको पाप लग सकता है। साथ ही रिश्तों में दूरियां बढ़ेंगी।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: क्यों मनाया जाता है रक्षा बंधन? भविष्य, स्कंद और महाभारत पुराण के प्रसंगों से जानें

---विज्ञापन---

इन तिथियों पर भी उतार सकते हैं राखी

कई जगह पर कृष्ण जन्माष्टमी व दशहरे के शुभ दिन राखी उतारने की परंपरा है। अन्य मान्यताओं के अनुसार, राखी को पूरे 15 दिन तक कलाई पर बंधे रहने देना चाहिए। वहीं कुछ लोग पूरे साल राखी बांधकर रखते हैं। राखी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पहले वो पुरानी राखी को उतारते हैं और फिर शुभ मुहूर्त में बहना से नई राखी बंधवाते हैं। हालांकि शास्त्रों के अनुसार इतने लंबे समय तक राखी पहनना शुभ नहीं है।

राखी उतारने के बाद उसका क्या करें?

लंबे समय तक राखी को कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए, बल्कि बहते पानी में इसे विसर्जित कर देना चाहिए। विसर्जित करने के अलावा आप राखी को किसी पेड़ में 1 रुपये के सिक्के के साथ बांध भी सकते हैं। इससे आपको पाप नहीं लगेगा और नकारात्मक ऊर्जा भी आपसे बहुत दूर रहेगी। वहीं राखी टूट जाती है तो ऐसी परिस्थिति में आप उसे तुलसी के पौधे में रख सकते हैं।

जो लोग याद के तौर पर राखी को अपने साथ रखना चाहते हैं, वो लाल कपड़े की पोटली में उसे बांधकर रख सकते हैं। लेकिन पोटली को किसी सुरक्षित स्थान पर अपनी बहन की चीजों के साथ या घर के मंदिर में ही रखें।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: सिर्फ भद्रा ही नहीं इस समय पर भी राखी बांधना है अशुभ, जानें पूरे दिन का पंचांग

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Aug 09, 2025 01:39 PM

संबंधित खबरें