---विज्ञापन---

Religion

Raksha Bandhan: घर में बहन के न होने पर किनसे बंधवाएं राखी? जानें शास्त्रीय नियम

Raksha Bandhan 2025: क्या आपकी बहन राखी बांधने नहीं आ रही है या कोई बहन नहीं है? अगर हां, तो घबराएं नहीं। दरअसल, ऐसा जरूरी नहीं कि राखी सिर्फ बहन ही बांध सकती है। बहन की गैरमौजूदगी में घर के कुछ लोगों से आप राखी बंधवा सकते हैं। चलिए जानते हैं उन लोगों के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 7, 2025 15:49
Rakshabandhan 2024

Raksha Bandhan 2025: हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को देशभर में रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है। ये पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास को दर्शाता है। साल 2025 में 9 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और उनकी कलाई पर रक्षासूत्र व राखी बांधती हैं, जिसके बदले में भाई उन्हें उनकी रक्षा करने का वचन और उपहार देता है।

हालांकि कुछ लोग बहन के घर पर मौजूद न होने या बहन न होने के कारण ये त्योहार नहीं मनाते हैं। लेकिन बहन की गैरमौजूदगी में भी ये पर्व मनाया जा सकता है। यदि आपकी बहन आपसे मिलने नहीं आ पा रही है या आपकी कोई सगी बहन नहीं है, तब भी आप रक्षा बंधन का पर्व मना सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन लोगों से राखी बंधवाकर आप इस पर्व का पुण्य और शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

किन-किन से बंधवा सकते हैं राखी?

जिनकी सगी बहन नहीं है, वो अपनी चचेरी, ममेरी, मुंह बोली और फूफेरी बहन से राखी बंधवा सकते हैं। घर में बहन के न होने पर आप अपनी मां, बुआ, मौसी, मामा की पत्नी (मामी), चाची और ताईजी से भी राखी बंधवा सकते हैं।

जो लोग घर से दूर अकेले रहते हैं, वो किसी दोस्त से राखी बंधवा सकते हैं। लेकिन दोस्त से तभी राखी बंधवाएं, जब आप उन्हें अपनी बहन के रूप में स्वीकार कर सकें। अन्यथा आप इस पवित्र रिश्ते का अपमान करेंगे, जिस कारण आपको पाप लगेगा। यदि कोई दोस्त भी नहीं तो ऐसी परिस्थिति में आप किसी मंदिर के पुरोहित या अपने गुरु से राखी बंधवा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: धन से लेकर जूते-चप्पल तक, रक्षा बंधन पर इन 10 चीजों को गिफ्ट में देना है अशुभ

राखी कब उतारनी चाहिए?

शास्त्रों में राखी उतारने के निश्चित नियमों के बारे में नहीं बताया गया है। धर्म विशेषज्ञों के अनुसार, राखी को 24 घंटे तक बांधकर रखना जरूरी होता है। 24 घंटे के बाद किसी भी शुभ मुहूर्त में राखी को उतारा जा सकता है। इसके अलावा कृष्ण जन्माष्टमी और दशहरे के दिन भी राखी उतारना शुभ होता है।

राखी उतारने के बाद उसका क्या करें?

राखी को अधिक समय तक घर में नहीं रखना चाहिए। इसे आप बहते हुए पानी में विसर्जित कर सकते हैं। इसके अलावा तुलसी के पौधे या किसी पूजनीय पेड़ में बांध सकते हैं। वहीं जो लोग राखी को याद के तौर पर रखना चाहते हैं, वो पोटली (लाल रंग की) में राखी को रख सकते हैं। लेकिन पोटली को घर के मंदिर में ही रखें।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: सिर्फ भद्रा ही नहीं इस समय पर भी राखी बांधना है अशुभ, जानें पूरे दिन का पंचांग

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Aug 07, 2025 03:49 PM

संबंधित खबरें