Astro Tips: पीपल के पेड़ की पूजा और परिक्रमा वाले उपाय को करने से लाभ मिलता है. पीपल के पेड़ की कभी भी रविवार के दिन परिक्रमा न करें. इसके साथ ही कभी भी दीपक से दूसरा दीपक नहीं जलाना चाहिए. दीपक से धूप नहीं जलानी चाहिए. ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. हर बार माचिस जालकर ही दीप और धूप जलानी चाहिए. ऐसा करने से दरिद्रता आती है. कभी भी यज्ञ का श्राद्ध के समय सफेद तिल का इस्तेमाल न करें. हमेशा काले तिल का इस्तेमाल करें.
मां लक्ष्मी की अराधना में कमल के फूल का इस्तेमाल करें. भोलेनाथ की कृपा के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. बेलपत्र ताजा नहीं मिल रहा है तो पुराने बेलपत्र को गंगाजल से धोकर इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको रोज बेलपत्र नहीं मिलता है तो चांदी का बेलपत्र बनवा लेना चाहिए. आप इसे शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके बारे में अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









