Numerology: जन्म तारीख से मूलांक पता कर व्यक्ति के व्यक्तित्व और उससे जुड़े कई राज जान सकते हैं. मूलांक इंसान के स्वभाव को भी उजागर करता है. अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 6 की लड़कियां पति और पार्टनर के लिए भाग्यशाली होती हैं. यह लड़कियां सुख-सुविधाओं में अपना जीवन व्यतीत करती हैं और जीवनसाथी के लिए भाग्यशाली साबित होती हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार, 6 मूलांक की लड़कियों से शादी होने पर पति का भाग्य चमक जाता है. इनसे विवाह के बाद घर में सुख-शांति आती है.
मूलांक 6 वालों की जन्म तारीख
मूलांक को निकालने के लिए जन्म तारीख के अंकों को जोड़ना होता है. अगर किसी की जन्म तारीख 17 है तो उसका मूलांक 1+7 यानी 8 होगा. इस प्रकार से देखा जाए तो किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक 6 होता है. चलिए मूलांक 6 वाली लड़कियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ये भी पढ़ें – Horoscope 2026: इन 5 राशियों के लिए लकी रहेगा 2026, नौकरी, प्रमोशन और पैसा मिलेगा सबकुछ
मूलांक 6 के स्वामी ग्रह और स्वभाव
मूलांक 6 के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. इस मूलांक के लोगों को धन की देवी मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद मिलता है. मूलांक 6 का संबंध शुक्र ग्रह से है. शुक्र ग्रह को सुंदरता, भौतिक सुख-सुविधाओं और संपन्नता का कारक माना जाता है. इनका जीवन बहुत ही अच्छा होता है. इन लड़कियों को प्रेम विवाह के कई प्रस्ताव मिलते हैं. इन लड़कियों को खूब धन और ऐश्वर्य प्राप्त होता है.
पार्टनर के लिए होती हैं लकी
मूलांक 6 की लड़कियां पार्टनर के लिए लकी होती हैं. यह प्रेम रिश्ते में जिसके संबंध में होती है या शादी के बाद पति के लिए भाग्यशाली बनती हैं. यह जिसके जीवन में जाती हैं उसके जीवन में सुख-संपन्नता और धन आता है. यह लड़कियां घर-परिवार को सुखी बनाती हैं. मूलांक 6 की लड़कियां रिश्तों को लेकर ईमानदार होती हैं इन्हें धोखा बर्दास्त नहीं होता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










