---विज्ञापन---

Religion

नवरात्रि में मां दुर्गा को भूलकर भी न चढ़ाएं तुलसी समेत ये 4 चीजें, जीवनभर रहेंगे परेशान!

Navratri 2025: नवरात्रि का पावन पर्व आने ही वाला है। इस दौरान कुछ नियमों का पालन करना भी काफी जरूरी है। तो आइए हम आपको बताते हैं, वे चीजें जिन्हें भूलकर भी इस नवरात्रि आपको मां दुर्गा पर नहीं चढ़ानी चाहिए।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 24, 2025 15:12

Navratri 2025: नवरात्रि के समय भक्त मां दुर्गा की भक्ति भाव से आराधना करते हैं, साथ ही माता के 9 रूपों की पूजा-अर्चना श्रद्धा पूर्वक करते हैं। माना जाता है कि नवरात्रि के समय माता धरती पर अवतरित होती हैं। इन दिनों भक्त भाव में लीन होकर माता को तरह-तरह की चीजों चढ़ाते हैं। लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें भूलकर भी आपको माता पर नहीं चढ़ाना चाहिए। तो आइए जानते हैं उन 5 चीजों के बारे में जिन्हें आपको माता पर अर्पित करने से बचना चाहिए।

तुलसी

Image Source: Freepik

ऐसे तो तुलसी काफी पवित्र होती है लेकिन नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा में भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाना चाहिए। ये माता की पूजा में वर्जित मानी जाती हैं।

---विज्ञापन---

 फूल

माता रानी की पूजा में फूल खासतौर पर चढ़ाए जाते हैं। लेकिन, मां दुर्गा की पूजा के लिए कभी भी अपवित्र स्थान से लाए फूलों का उपयोग नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि देवी को नीचे गिरे फूलों को भी नहीं चढ़ाना चाहिए। इससे माता रानी का अपमान होता है।

बेल और दूब

नवरात्रि हो या कोई अन्य दिन, मां दुर्गा को कभी भी पूजा के दौरान दूब, बेल और तगर नहीं चढ़ाना चाहिए।

---विज्ञापन---

टूटा हुआ नारियल और लौंग

Image Source: Freepik

कलश स्थापना करने से पहले ध्यान रखें कि नारियल चटका या टूटा न हो। साथ ही इसी तरह टूटी हुई लौंग भी अशुभ मानी जाती है। इससे पूजा का फल नहीं मिलता है। ऐसे में ध्यान रखें कि मां को फूल वाली लौंग ही चढ़ाएं।

टूटा हुआ चावल

पूजा-पाठ में देवी-देवताओं को अक्षत अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है, लेकिन कभी भी मां दुर्गा को खंडित चावल अर्पित नहीं करना चाहिए। इससे देवी मां नाराज हो सकती हैं। साथ ही ध्यान रखें कि अक्षत अर्पित करने से पहले गंगाजल से शुद्ध जरूर करें और साथ ही इन छोटी-छोटी चीजों का विशेष ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें-

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 24, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें