Banke Bihari Mandir: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में साल के अंतिम दिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भारी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं. मथुरा-वृंदावन और बांके बिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर मंदिर में आने पर रोक की अफवाह सामने आई थी. मथुरा के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने इस अफवाह का खंडन किया है. उन्होंने सभी अफवाहों का खंडन करते हुए बताया कि, श्रद्धालु दर्शन के लिए बांके बिहारी मंदिर आ सकते हैं.
नए साल के मौके पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
देशभर में कई धार्मिक स्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में साल के अंतिम दिन दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त पहुंचे हैं. बता दें कि, इससे पहले मंदिर और आस-पास भीड़ को देखते हुए श्री बांके बिहारी जी मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं से नए साल के अवसर पर 29 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी के बीच न आने की अपील की थी.
श्री बांके बिहारी जी मंदिर प्रबंधन समिति ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि, “मंदिर और उसके आसपास भारी भीड़ उमड़ी हुई है, इससे कई तरह की परेशानियां हो रही हैं.” यदि संभव हो तो श्रद्धालु 29 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच वृंदावन आने से बचें.” इसको लेकर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि, मंदिर में आने पर कोई रोक नहीं है लेकिन भीड़ बहुत अधिक है.










