---विज्ञापन---

Religion

Lucky Shagun: जब होने लगे ये 7 बातें, तो समझिए बदलने वाली है आपकी किस्मत, आएगी धन-समृद्धि

Lucky Shagun: हिन्दू मान्यता के अनुसार, मां लक्ष्मी की कृपा आने से पहले कुछ खास संकेत दिखने लगते हैं. इसके लिए प्रकृति हमें कई शुभ संकेत मिलते हैं. आइए जानते हैं, कौन-से हैं वो 7 लकी शकुन जो बताते हैं, किस्मत अब बदलने वाली है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Nov 6, 2025 18:45
good-luck-sign

Lucky Shagun: हिन्दू धर्म की मान्यता है कि जब मां लक्ष्मी की कृपा किसी पर होती है, तो उसके जीवन में अचानक सुख-समृद्धि और धन का प्रवाह बढ़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धन आने से पहले कुछ खास संकेत हमें पहले से ही मिल जाते हैं? ये संकेत प्रकृति और हमारे आस-पास के वातावरण से जुड़े होते हैं. आइए जानते हैं, क्या हैं ऐसे 7 शुभ शकुन, जो हमें संकेत देते हैं कि किस्मत बदलने वाली है?

घर में पक्षियों का घोंसला बनना

अगर आपके घर के छज्जे या आंगन के पेड़ पर अचानक चिड़िया, कबूतर या कोई पक्षी अपना घोंसला बना ले, तो समझ लीजिए कि घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर रही है. यह मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है. पक्षियों का बसेरा समृद्धि और शांति लाने वाला माना गया है.

---विज्ञापन---

तीन छिपकलियों का दिखना

अक्सर लोग छिपकली देखकर डर जाते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर एक ही जगह पर तीन छिपकलियां दिख जाएं, तो यह बहुत शुभ होता है. यह संकेत देता है कि घर में जल्द ही पैसा और खुशियां आने वाली हैं.

सपनों में शुभ प्रतीक दिखना

अगर आपको सपने में उल्लू, हाथी, शंख, घड़ा, नेवला, सितारा, गुलाब या सांप दिखे, तो यह इस बात का प्रतीक है कि आप पर लक्ष्मी माता की कृपा होने वाली है. सपनों में ऐसे चिह्न दिखना भविष्य में आर्थिक वृद्धि का इशारा करते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: सक्सेसफुल लोग सुबह में नहीं करते हैं ये 5 काम, मीलों दूर हो जाती है सफलता

घर में काली चींटियों का आना

घर के कोनों में अगर अचानक काली चींटियों का झुंड दिखाई देने लगे, तो परेशान न हों. यह भी एक शुभ शकुन है. माना जाता है कि चींटियां समृद्धि का संदेश लेकर आती हैं और यह संकेत है कि घर में लक्ष्मी पहले ही प्रवेश कर चुकी हैं.

दाईं हथेली में खुजली

अगर बिना किसी कारण आपकी दाईं हथेली में बार-बार खुजली होती है, तो यह संकेत है कि आपके पास धन आने वाला है. यह एक पारंपरिक और बेहद लोकप्रिय शकुन माना गया है.

रास्ते में गन्ना दिखना

घर से किसी काम के लिए निकलते समय अगर रास्ते में आपको गन्ना दिखाई दे, तो यह भी धन और लाभ का संकेत है. गन्ना मीठे परिणामों का प्रतीक होता है, यानी आपके काम में सफलता और धन लाभ सुनिश्चित है.

झाड़ू लगाते व्यक्ति को देखना

अगर घर से निकलते वक्त किसी को झाड़ू लगाते हुए देखें, तो यह बहुत शुभ माना जाता है. यह संकेत है कि नकारात्मकता दूर होकर नए अवसर और धन का द्वार खुलने वाला है.

ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: शादी में आ रही है रुकावट? ये 5 रत्न बदल सकते हैं किस्मत, चौथा रत्न देता है सुकून भरा जीवन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 06, 2025 06:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.