---विज्ञापन---

Religion

Lucky Plants For Home: धन-संपदा, सुख-शांति से लेकर अच्छी सेहत का मिलेगा वरदान! घर में लगाएं ये पेड़-पौधे

Lucky Plants For Home: पौधे न सिर्फ सुंदरता का प्रतीक होते हैं, बल्कि ये हमारे भाग्य को बदलने में भी सहायक साबित होते हैं। जी हां, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप घर में कुछ विशेष पौधे लगाते हैं, तो ये आपकी रोजाना की समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कौन-से पौधे हैं जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए लाभदायक हो सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 13, 2025 17:27

Lucky Plants For Home: हरे-भरे पौधे न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं बल्कि ये मन को भी सुकून देते हैं। साथ ही ये पौधे तरक्की, सुख-समृद्धि और खुशहाली के आगमन में सहायक होते हैं। शास्त्रो के अनुसार, घर में पौधे लगाने से न केवल अच्छी सेहत मिलती है बल्कि धन का आगमन भी होता है।

अगर आप अपने घर के लिए ऐसे पौधे लाना चाहते हैं जो आपकी परेशानियों और धन की समस्या का समाधान करें तो आज हम आपको 5 ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे जो आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। साथ ही जिनसें आपको परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Jai Madaan (@jaimadaanofficial)

---विज्ञापन---

पाम का पेड़ 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप चाहते हैं कि आपकी पारिवारिक जिंदगी सुखद रहे और घर में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे, तो आप अपने घर के अंदर पाम का पेड़ लगा सकते हैं। यह पौधा आपके घर और परिवार के लिए अत्यंत लाभदायक होगा।

पर्पल ऑर्किड और जेड प्लांट 

अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और चाहते हैं कि आपके घर में कभी पैसों की कमी न हो तो घर में पर्पल ऑर्किड और जेड प्लांट रखें। ये न सिर्फ धन-संपत्ति में वृद्धि करते हैं बल्कि ये आपके करियर को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करते हैं।

व्हाइट ऑर्किड

अगर आप अपने पारिवारिक और वैवाहिक रिश्तों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो घर में व्हाइट ऑर्किड लगाना बहुत लाभकारी होगा। ये पौधा आपके रिश्तों में प्रेम बढ़ाएगा और आपसी समझ को गहरा करेंगा।

स्नेक प्लांट 

अगर आप अपने जीवन में नाम और प्रसिद्धि पाना चाहते हैं तो घर में स्नेक प्लांट लगाना चाहिए। ये पौधा लोगों के बीच आपकी छवि को बेहतर बनाएगा और लोकप्रियता बनाएगा। इसे घर की दक्षिण दिशा में रखें।

हर्बल प्लांट्स

अगर आप और आपका परिवार स्वस्थ रहना चाहते हैं तो इस पौधें को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखें ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर्बल पौधे जैसे हल्दी, अदरक, या व्हीट ग्रास का पौधा लगाएं। ये पौधे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और पूरे परिवार के लिए स्वास्थ्यवर्धक होते हैं।

ये भी पढ़ें-बेहद इमोशनल होते हैं मूलांक 2 वाले लोग, इन फील्ड्स में होते हैं कामयाब!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 13, 2025 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें