---विज्ञापन---

Religion

Sacred Lucky Plants: आज ही घर में लगाएं हिन्दू धर्म के ये 5 सबसे पवित्र पौधे, कभी नहीं होगी धन की कमी!

Sacred Lucky Plants: हिंदू धर्मग्रंथों, वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में कई पौधों को न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से पूजा जाता है बल्कि इनका वास्तु और ज्योतिष में भी काफी महत्व है। यहां हिन्दू धर्म के 5 सबसे पवित्र पौधे के बारे में बताया गया है, जिसे घर में लगाने से कभी धन की कमी नहीं होती है। आइए जानते हैं, ये 5 लकी प्लांट्स कौन-से हैं और इन्हें कब लगाना चाहिए?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Dec 4, 2024 19:48

Sacred Lucky Plants: हिंदू धर्म में पौधों का बहुत महत्व है। पौधे न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि वास्तु और ज्योतिष के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण हैं। कई पौधों को देवी-देवताओं से जोड़ा जाता है और इनकी पूजा की जाती है, जैसे की तुलसी। वास्तु शास्त्र की मान्यता है कि 5 पौधे ऐसे हैं, जो जो न केवल धर्म बल्कि वास्तु की दृष्टि से बड़े उपयोगी हैं। इन 5 पौधों को घर में लगाने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है बल्कि स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। आइए जानते हैं, ये 5 पौधे कौन-से हैं और इन्हें कब लगाना चाहिए?

तुलसी (Tulsi)

Tulsi-plant

---विज्ञापन---

हिंदू धर्म ग्रंथों, वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में तुलसी को सबसे पवित्र और पूजनीय बताया गया है और यह भगवान विष्णु को समर्पित है। इसे घर में लगाने से सुख, समृद्धि और शांति बढ़ती है। इसे किसी महीने की द्वितीया, पंचमी, एकादशी या चतुर्दशी तिथि को घर में लगाने से धन लाभ और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: इन 5 पक्षियों की फोटो लगाने से होता है घर में ज्ञान और समृद्धि वास, पैसों से भरी रहती है तिजोरी!

---विज्ञापन---

शमी (Shami)

Shami-plant

शमी का पेड़ शनिदेव को प्रिय है। इसे घर में लगाने से बरकत होती है। जिन्हें शनि दोष उन्हें जरूर लगाना चाहिए। कहते हैं, इसे लगाने से घर में दरवाजे के पास लगाने से नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती है। धार्मिक मान्यता है कि इसके नीचे रोजना दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसे शनिवार और त्रयोदशी तिथि को लगाना चाहिए।

गुड़हल (Gudhal)

Gudhal-plant

गुड़हल फूल के पेड़ की अपनी धार्मिक मान्यताएं हैं। इसे देवी दुर्गा और माता काली का सबसे प्रिय फूल माना गया है। साथ ही हिन्दू धर्म की यह भी मान्यता है कि इस फूल को जल में डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देने से सेहत अच्छी रहती है। इसमें औषधीय गुण भी होते हैं और इसके सेवन से पाचन-तंत्र मजबूत हो जाता है। इसे शुक्रवार और अष्टमी तिथि को लगाना चाहिए।

केले का पौधा (Banana)

Banana-plant

केले का पौधा हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और शुभ माना जाता है। इस पौधे को घर के ईशान कोण में लगाना चाहिए और यह सप्ताह के किसी भी दिन और महीने की किसी भी तिथि को लगाया जा सकता है। केले का पौधा या पेड़ भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह से जुड़ा हुआ है। केले का पेड़ लगाने से ज्ञान, धन और समृद्धि में वृद्धि होती है।

हरसिंगार (Harsingar)

Harsingar-plant

हरसिंगार इस पौधे को लेकर मान्यता है कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है। वास्तु के मुताबिक भी इसे घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इसके फूल की पूजा से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और दरिद्रता दूर होती है। देवी सरस्वती को भी यह फूल बेहद प्रिय है।

इन 5 लकी प्लांट्स के अलावा 2 और ऐसे पेड़ हैं, जिसे लगाने घर में बरकत ही बरकत होती है। लेकिन ये घर एक अंदर नहीं बल्कि बाहर लगाए जाते हैं। ये पेड़ हैं- बेल और आंवला। जहां बेल शिवजी का प्रिय वृक्ष है, तो वहीं आंवला का पेड़ लक्ष्मी-नारायण का प्रिय है। इन्हें घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाने बरकत होती है।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 04, 2024 07:48 PM

संबंधित खबरें