Premanand Maharaj on Karwa Chauth Fast: करवा चौथ का व्रत इस बार 10 अक्टूबर को रखा जाएगा. करवा चौथ व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं. इस व्रत को लेकर धार्मिक मान्यता है कि, करवा चौथ का व्रत रखने से पति की उम्र लंबी होती है. लेकिन इसके लेकर सभी के अलग-अलग विचार हैं. व्रत करने से लंबी उम्र होने के बारे में प्रेमानंद महाराज ने खास बात कही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं कि, प्रेमानंद महाराज ने करवा चौथ के व्रत के बारे में क्या कहा है?
करवा चौथ से लंबी उम्र का संबंध
प्रेमानंद महाराज से एक महिला ने पूछा कि, महिलाएं करवा चौथ का व्रत किस उद्देश्य से रखती हैं? इस पर प्रेमानंद महाराज ने बताया “यह सब छोटी मोटी बातें हैं. ये सब लोक-परंपराएं हैं. कोई व्रत किसी भी व्यक्ति की मृत्यु को रोक नहीं सकता है. जो विधाता ने लिख दिया वह होना तय है” प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, हर व्यक्ति की आयु और मृत्यु पहले से तय होती है. इसे पूजा और कोई भी कर्मकांड बदल नहीं सकता है.
ये भी पढ़ें – Joined Eyebrows Meaning: आपस में जुड़ी हुई आईब्रो होने से मिलते हैं अहम संकेत, जानें शुभ या अशुभ?
अनुष्ठान, पूजा और व्रत से दूर होता है छोटा-मोटा विघ्न
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि, कोई भी व्रत, अनुष्ठान और पूजा से छोटे-मोटे संकट को टाला जा सकता है. अगर माता पुत्र के लिए व्रत करती है तो उससे उसकी तबीयत ठीक हो सकती है. लेकिन कोई भी व्रत या जप मृत्यु को नहीं रोक सकता है. अगर केवल मृत्यु का योग बन रहा है तो महामृत्युंजय मंत्र के जाप से इस संकट को टाल सकते हैं लेकिन जब मृृत्यु निश्चित है तब होनी है. इसे कोई नहीं टाल सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.