---विज्ञापन---
Kaalchakra: आज वट सावित्री व्रत के ये उपाय बदलेंगे आपकी किस्मत, पंडित सुरेश पांडेय से जानें महत्व
आज वट सावित्री व्रत के दिन बरगद के पेड़ की पूजा करने के साथ-साथ कुछ विशेष उपाय करने से व्रती को मनचाहा वरदान मिल सकता है। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं वट सावित्री व्रत के दिन करने वाले उपायों के बारे में।

आज 26 मई 2025, दिन सोमवार को ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि है, जिस दिन वट सावित्री का व्रत रखा जाता है। ये निर्जला व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल प्रेम जीवन के लिए रखती हैं। व्रत रखने के साथ-साथ आज वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा भी करनी जरूरी होती है। हालांकि देश के कई हिस्सों में वट सावित्री व्रत को बरसाइन के नाम से भी जाना जाता है।
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको वट सावित्री व्रत के दिन करने वाले ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिल सकता है। हालांकि ये उपाय कुंवारी कन्याएं भी कर सकती हैं ताकि उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिल सके।
जल्दी शादी करने का उपाय
यदि आपकी शादी नहीं हो रही है तो आज वट सावित्री व्रत पर बरगद के पेड़ की पूजा और 7 परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय हल्दी की गांठ और मेहंदी बरगद के पेड़ पर अर्पित करें। इस उपाय से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे गुणों वाला जीवनसाथी मिल सकता है।
गृह क्लेश से छुटकारा पाने का उपाय
वैवाहिक जीवन में क्लेश की स्थिति बनी रहती है तो आज वट सावित्री व्रत के दिन बरगद के पेड़ की पूजा और 7 परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय पेड़ पर कच्चा सूत लपेटें। पेड़ की जड़ और मिट्टी में मीठा दूध मिलाकर उससे अपने माथे पर तिलक लगाएं। ये उपाय कुंवारी कन्याएं भी कर सकती हैं। इससे उन्हें मांगलिक दोष से मुक्ति मिलेगी और शादी का योग बनेगा।
खुशहाल वैवाहिक जीवन का उपाय
यदि आपको अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद चाहिए तो आज वट सावित्री व्रत के दिन बरगद के पेड़ के नीचे विष्णु जी की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना करें। 12 बार पेड़ की परिक्रमा करते हुए उस पर कच्चा सूत लपेटें। प्रत्येक परिक्रमा के दौरान श्रृंगार का सामान अर्पित करें और विष्णु जी की पूजा करें। साथ ही नारियल और पीले रंग के फूल भगवान को अर्पित करें। पूजा के बाद सभी सामान को दान कर दें। इस उपाय से आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों का वास होगा।
यदि आप वट सावित्री व्रत से जुड़े अन्य उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
न्यूज 24 पर पढ़ें Religion, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।









