Kaalchakra Today 1 October 2025: धार्मिक दृष्टि से शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि बेहद महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इस दिन नवरात्रि व्रत का समापन होता है. इस दिन लोग मां दुर्गा की पूजा करने के साथ-साथ कन्या पूजन, हवन और दान आदि शुभ कार्य करते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 1 अक्टूबर 2025 को नवरात्रि की नवमी तिथि है, जो कि मां दुर्गा के नौवें स्वरूप देवी सिद्धिदात्री को समर्पित है. मान्यता है कि नवमी तिथि पर की गई पूजा सीधे माता रानी तक पहुंचती है, जो अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं. इसके अलावा नवमी तिथि पर दान करना भी शुभ होता है.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको नवमी तिथि के उपायों और दान करने के महत्व के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
नवमी तिथि पर किन-किन चीजों का करें दान?
- नवरात्रि की नवमी तिथि पर कन्याओं को बिंदी का दान करने से परिवार में सुख और समृद्धि आती है.
- नवमी के दिन विवाहित महिलाओं को सिंदूर देने और दुर्गा मंदिर में सिंदूर चढ़ाने से पति की लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही वैवाहिक जीवन सुखी रहता है.
- कन्याओं को कांच की लाल चूड़ियां देने से स्त्रियों का सौभाग्य बढ़ता है.
- कन्याओं को काजल का दान करने से परिवार बुरी नजर से बचा रहता है.
- कन्याओं को इत्र देने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
- नवमी तिथि पर कन्याओं को मेहंदी देने से शादी में आ रही रुकावटें दूर होती हैं. साथ ही पति-पत्नी के बीच का रिश्ता मजबूत होता है.
ये भी पढ़ें- Maha Navami Navratri 2025 Live Updates: कन्या पूजन का पहला मुहूर्त हुआ खत्म, जानें कब बिठाएं कंजक?
नवमी तिथि के उपाय
- दरिद्रता दूर करने के लिए आज नवमी तिथि पर मां दुर्गा के मंदिर जाएं. वहां जाकर एक लोटा लें. उस पर कलावा बांधें और उसमें शहद भरकर मां के चरणों में रखें. इस उपाय से आपको अपनी समस्या का समाधान जरूर मिलेगा.
- नवरात्रि की नवमी तिथि पर मां दुर्गा को गुड़हल का फूल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
- वहीं, जो लोग नवमी तिथि पर मां दुर्गा की पूजा करने के बाद उन्हें सफेद गुलाब, सफेद कनेर, चंपा या गंदे का फूल चढ़ाते हैं, उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. साथ ही परीक्षा में सफलता मिलती है.
यदि आप नवमी तिथि पर करने वाले अन्य उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए दए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, बुध-गुरु बनाएंगे ‘केंद्र दृष्टि योग’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










