Kaalchakra Today 28 September 2025: शारदीय नवरात्रि के दौरान कालचक्र में रोज नवरात्रि से जुड़े उपायों के बारे में बताया जा रहा है. आज के कालचक्र में बताया गया है कि, अगर आप कन्या पूजन नहीं कर सकते हैं, हवन नहीं कर सकते हैं, दुर्गा सप्तशती का पाठ नहीं कर सकते हैं तो सिर्फ मां दुर्गा की आरती कर पूरे नवरात्रि का संपूर्ण लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने वाले हैं कैसे आप मां दुर्गा की आरती कर नवरात्रि व्रत का लाभ पा सकते हैं. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
“ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः”
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय ने बताया है कि, आप इस मंत्र का जाप कर जीवन में मां जगत जननी जगदंबा भवानी आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इस मंत्र का जाप सुबह और शाम को करने से आपको लाभ मिलेगा. सभी को इस मंत्र को अपने बच्चों को भी याद कराना चाहिए.