Kaalchakra Today 13 December 2025: शनि ग्रह को न्याय और कर्म का दाता माना जाता है. जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें जीवन का हर सुख मिलता है. साथ ही जीवन में सफल होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, उन्हें संघर्ष करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. इसके अलावा कुंडली में कुछ ग्रहों पर शनि की दृष्टि पड़ना भी शुभ नहीं होता है.
आज 13 दिसंबर 2025 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि किस ग्रह पर शनि की दृष्टि पड़ना शुभ व अशुभ होता है. इसी के साथ आपको ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बचने के प्रभावशाली उपायों के बारे में जानने को मिलेगा.
सूर्य ग्रह
जन्म कुंडली में सूर्य ग्रह पर शनि की दृष्टि पड़ना शुभ नहीं होता है. ऐसे में दांपत्य जीवन में परेशानियां आती हैं. खासकर, पिता-पुत्र के बीच मन-मुटाव होता है. इसके अलावा सिर में चोट लगने की संभावना ज्यादा रहती है. वहीं, कुछ लोगों को जीवन में हर सुख मिलने पर भी संतोष नहीं रहता है.
उपाय-
- जल में काले तिल मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करें.
- तांबे के बर्तन में गुड़ या गेहूं भरकर दान करें.
- कोई भी शुभ कार्य करने से पहले मीठा खाएं.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 2026 में 12 राशियों को किस महीने किस चीज को लेकर रहना होगा सतर्क? जानें पंडित सुरेश पांडेय से
चंद्र ग्रह
कुंडली में शनि की दृष्टि चंद्रमा के ऊपर पड़ने से विष योग बनता है. ऐसे में व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता है. मन में निराशा, नेगेटिविटी और कुंठा (Frustration) हावी रहती है.
उपाय-
- शिव जी को कच्चा दूध अर्पित करें.
- शिवलिंग का कुशोदक से अभिषेक करें. साथ ही ‘ऊँ सोम सोमाय नम:’ मंत्र का जाप करें.
मंगल ग्रह
शनि ग्रह की दृष्टि मंगल ग्रह पर पड़ना शुभ नहीं होता है. ऐसे में व्यक्ति के साथ दुर्घटनाएं घटने लगती हैं. साथ ही अचल संपत्ति की प्राप्ति में विवाद उत्पन्न होता है.
उपाय-
- नियमित रूप से मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं.
- बजरंग बाण का पाठ करें.
- किसी धार्मिक स्थान पर मीठी रोटी या मसूर की दाल का दान करें.
यदि आप जानना चाहते हैं कि अन्य 6 ग्रहों पर शनि की दृष्टि पड़ना शुभ होता है या नहीं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: इन धार्मिक ग्रंथों और पुराणों के दान से चमक जाएगी किस्मत, पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय और लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










