Kaalchakra Today 22 July 2025: भगवान शिव को समर्पित सावन का पवित्र व पावन महीना चल रहा है, जिस दौरान महादेव की पूजा और व्रत रखना शुभ होता है। भोलेनाथ को खुश करने के लिए कई लोग सावन में शिवलिंग का रुद्राभिषेक भी करते हैं। हालांकि रुद्राभिषेक पूरी विधि और शुभ मुहूर्त में किया जाता है। यदि गलत तिथि और विधि से रुद्राभिषेक किया जाता है तो उसका नकारात्मक प्रभाव भी जीवन पर पड़ता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, दूध और दही से शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया जाता है। रुद्राभिषेक के साथ रुद्राष्टाध्यायी के मंत्रों का भी जाप किया जाता है, जिसमें कुल 10 अध्याय हैं। आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि किन-किन तिथियों पर रुद्राभिषेक किया जाता है। साथ ही रुद्राभिषेक करने के लाभ के बारे में भी पता चलेगा।
किन तिथियों पर करना चाहिए रुद्राभिषेक?
- किसी भी माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि
- किसी भी माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि
- किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि
- किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि
- जिस शिवालय में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा हुई हौ और 12 ज्योतिर्लिंग में किसी भी दिन किसी भी मुहूर्त में रुद्राभिषेक किया जा सकता है।
- किसी भी माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि
- अमावस्या तिथि
- त्रयोदशी तिथि
- एकादशी तिथि
- किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि
- किसी भी माह की द्वादशी तिथि
- किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: आज भौम प्रदोष और मंगला गौरी व्रत पर चंद्र ने किया राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों को लाभ होना पक्का
किन तिथियों पर नहीं करना चाहिए रुद्राभिषेक?
- किसी भी माह की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि
- किसी भी माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि
- किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि
- किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि
- किसी भी माह की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि
- किसी भी माह की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि
- किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि
- किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि
- किसी भी माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि
- किसी भी माह की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि
- किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि
- एकादशी तिथि
- पूर्णिमा तिथि
रुद्राभिषेक करने के लाभ
- घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है।
- गलती से हुए पापों से छुटकारा मिलता है।
- जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु अशुभ स्थिति में विराजमान हैं या राहु-केतु दोष है, उन्हें रुद्राभिषेक जरूर करना चाहिए।
यदि आप रुद्राभिषेक करने के अन्य लाभ के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन का पहला प्रदोष व्रत आज, जानें महादेव को खुश करने के 3 प्रभावशाली उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।