---विज्ञापन---

Religion

Kaalchakra: सपने में पितरों का दिखना कब है शुभ? पंडित सुरेश पांडेय से जानें संकेत

Kaalchakra Today: जब व्यक्ति सोता है तो उसका अवचेतन मन एक्टिव हो जाता है. ऐसे में उसे सपने दिखाई देते हैं. स्वप्न शास्त्र की मानें तो प्रत्येक सपने का अर्थ होता है, जो व्यक्ति को कुछ न कुछ संकेत देता है. चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं सपने में पितरों का दिखाई देना कब-कब शुभ और कब-कब अशुभ होता है.

Author Written By: Pandit Suresh Pandey Author Published By : Nidhi Jain Updated: Sep 13, 2025 10:57
Kaalchakra Today 13 September 2025
Credit- News 24 Gfx

Kaalchakra Today 13 September 2025: स्वप्न शास्त्र को ज्योतिष शास्त्र का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, जो सपनों से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत बताता है. दरअसल, शास्त्र में बताया गया है कि सपने व्यक्ति की जिंदगी में घटने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. इसलिए किसी भी सपने को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कई बार देवी-देवता और पूर्वज भी भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. खासकर किसी खास दिन दिखने वाले सपने महत्वपूर्ण संकेत देते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय पितृपक्ष चल रहा है, जिस दौरान पितरों और पूर्वजों को संतुष्ट व खुश करने के लिए पूजा-पाठ किया जाता है. खासकर, पितृपक्ष के दौरान कई लोगों को सपने में पितर दिखाई देते हैं, जिनका भी गहरा अर्थ होता है.

आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि कब-कब सपने में पितरों का दिखाई देना शुभ व अशुभ होता है.

---विज्ञापन---

शुभ संकेत

  • सपने में किसी पितर के साथ दुर्घटना हो या सेहत खराब होती दिखना शुभ होता है. ये संकेत है कि आप पर आने वाला संकट टल गया है.
  • सपने में अगर कोई जीवित व्यक्ति मृत दिखाई देता है तो उसे शुभ माना जाता है. ये उनकी आयु में वृद्धि का संकेत है.
  • सपने में अगर कोई पितर हमें आशीर्वाद दें तो उसे शुभता व सफलता का प्रतीक माना जाता है.
  • सपने में मृत परिजन आपको अपने बहुत पास दिखाई दें तो समझ जाना चाहिए कि वो आपसे अपना मोह अब तक छोड़ नहीं पाया है.

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: जल्द बढ़ेगी इन राशियों की आमदनी, पंडित सुरेश पांडेय से जानें सितंबर में कैसी रहेगी 12 राशियों की आर्थिक स्थिति?

अशुभ संकेत

  • सपने में आप अपने पितर को कुछ दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको अपने भाग्य का साथ नहीं मिलेगा.
  • सपने में बहुत सारे पितरों का दिखाई देना शुभ नहीं होता है. ये संकेत है कि घर में किसी सदस्य की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
  • सपने में पितर आपसे पानी या भोजन मांग रहे हैं तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. पितर पानी तब मांगते हैं जब वो अतृप्त होते हैं. ऐसे सपने देखने वालों को पितरों की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान करने चाहिए.

यदि आप पितरों से मिलने वाले अन्य शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- 21 सितंबर को 4 घंटे 24 मिनट तक लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 13, 2025 10:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.