Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: कपल के बीच कभी-कभार लड़ाई-झगड़े होना आम बात है, लेकिन जब रोजाना ही मतभेद होने लगते हैं, तो ऐसे में लोग उस रिश्ते को तोड़ने के बारे में सोचते हैं। जहां कुछ लोग आपसी सहमति से तलाक लेते हैं, तो कुछ अपनी मानसिक शांति के लिए अपने पार्टनर से अलग होने का फैसला करते हैं। हालांकि शास्त्रों में जीवन से जुड़ी हर एक समस्या के समाधान के बारे में बताया गया है। यहां तक कि प्रेम जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति पाने के उपाय भी बताए गए हैं।
आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको उन ग्रहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े होते हैं। साथ ही आपको ग्रहों को मजबूत करने के अचूक उपायों के बारे में भी जानने को मिलेगा।
सातवें भाव का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली के सातवें भाव को देखकर विवाह, जीवनसाथी, दांपत्य सुख और मांगलिक दोष आदि के बारे में पता चल सकता है। जिन लोगों का सातवां भाव निर्बल होता है या इस भाव में शनि, मंगल, सूर्य और राहु-केतु आदि पापी ग्रह विराजमान होते हैं, उनकी लव लाइफ में विभिन्न परेशानियां आती हैं। वहीं जिन लोगों की कुंडली में गुरु और शुक्र अस्त अवस्था में होते हैं, उनके वैवाहिक जीवन में सदा परेशानियां बनी रहती हैं।
माना जाता है कि जिन जातकों की कुंडली के सातवें भाव में शनि की स्थिति मजबूत नहीं होती है, उनका रिश्ता अपने पार्टनर के साथ कभी अच्छा नहीं रहता है।
ये भी पढ़ें- Venus Transit 2024: शुक्र गोचर से बढ़ेगी इन 3 राशियों की परेशानी, पैसों के लिए पड़ सकता है तरसना!
शनि को मजबूत करने के अचूक उपाय
- धार्मिक मान्यता के अनुसार, कुंडली में 7वें भाव में शनि की स्थिति को मजबूत करने के लिए साधक को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। खासतौर पर भूखे व्यक्ति को भोजन कराना चाहिए।
- यदि आप शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो किसी से झूठ न बोलें और न ही किसी को धोखा दें।
- माना जाता है कि नेत्रहीन लोगों की मदद करने से कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है।
- जो लोग अपने से कमजोर लोगों को परेशान करते हैं, उनकी शादीशुदा जिंदगी में कभी शांति नहीं रहती है। इसलिए हमेशा सब की मदद करें।
- अगर आप शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो पेड़ काटने से बचें। साथ ही दूसरे लोगों को पेड़ काटने के लिए मना करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होगी और वैवाहिक जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी।
- जो लोग जानवरों की मदद करते हैं, उनकी सेवा करते हैं, उनकी कुंडली में शनि की स्थिति सदा मजबूत रहती है। इसलिए गाय, कुत्ते और बंदर आदि को हमेशा कुछ न कुछ खिलाते रहें और उनकी सेवा करें।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2024: चंद्र गोचर से शुरू हुआ इन 3 राशियों का गोल्डन टाइम, खुलेंगे सफलता के नए द्वार!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।