Kaalchakra Today 20 December 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए गौ सेवा का खास महत्व है. गाय को गौ माता माना जाता है, जिनके प्रत्येक अंग में किसी न किसी देवी-देवताओं का वास है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, गाय की सेवा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है, जबकि गाय को प्रणाम करने से धर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं, जिस घर में गाय दुखी रहती है, वहां रहने वालों को नरक का दुख भोगना पड़ता है.
आज 20 दिसंबर 2025 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको विस्तार से गौ सेवा के महत्व, लाभ और उपायों आदि के बारे में बताएंगे.
गौ सेवा के उपाय और लाभ
- गाय के खुर (पैर के नीचे) की मिट्टी माथे पर लगाने से दुर्भाग्य दूर होता है.
- किसी जरूरी यात्रा पर जाने से पहले गौ माता के दर्शन करने चाहिए. इससे यात्रा मंगलमयी होती है.
- गाय को घास खिलाने वाले व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति होने की संभावना ज्यादा होती है.
- गौमूत्र, गोमय, गोदुग्ध, गोधति, गोघृत और गोरोचन आदि पीने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है. साथ ही बुरे सपने नहीं आते हैं.
- गौ हित में हमेशा तत्पर रहने वाले व्यक्ति को ब्रह्मलोक की प्राप्ति होती है.
- गाय का दूध कई रोगों की रोकथाम में मदद करता है. साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. दरअसल, गाय के दूध में रेडियो विकिरण से रक्षा करने की सबसे ज्यादा शक्ति होती है.
- गाय के शुद्ध घी से हवन व यज्ञ करने से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है. साथ ही जीवाणु नष्ट होते हैं.
- गौमूत्र में ताम्र होता है, जो मानव शरीर में स्वर्ण के रूप में परिवर्तित हो जाता है. स्वर्ण सर्व रोग नाशक शक्ति रखता है, जिसे सभी प्रकार का विषनाशक माना जाता है.
- कपिला गाय, भूरे या सुनहरे रंग की दुर्लभ भारतीय नस्ल की गाय होती है, जिसकी पैर की मिट्टी अपने माथे पर लगाने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.
- जिस घर पर गाय को स्नान कराया जाता है, उस जमीन पर घर बनाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
यदि आप गौ सेवा से जुड़े अन्य उपायों, महत्व और लाभ के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










