Kaalchakra Today 17 December 2025: हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की रेखाओं से मिलने वाले भविष्य के संकेत के बारे में बताया गया है. हाथ की रेखाओं के बारे में जानकर आप भगवान को मना सकते हैं और इससे हर दोष से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं. आपको दोष से मुक्ति और भगवान की कृपा के लिए अपनी हथेली पर गौर करना चाहिए.
आज 17 दिसंबर 2025 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे हाथ की रेखाओं के बारे में जानकर आप भगवान को प्रसन्न कर दोष को दूर कर सकते हैं. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
हाथ में सबसे बड़ी उंगली यानी मध्यमा शनि की उंगली होती है. इस उंगली में लोहे का छल्ला और शनि से संबंधित रत्न धारण किया जाता है. लेकिन कई लोग दिखाने के लिए इस उंगली में सोना धारण कर लेते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. इस उंगली में सोना धारण न करें. अगर आपके हाथ में शनि की उंगली सीधी हो और शनि पर्वत विकसित हो यानी इस उंगली के ठीक नीचे का भाग उठा हो तो शनि की स्तुति करनी चाहिए. यह व्यक्ति के लिए अशुभ होता है इसलिए शनि की कृपा के लिए शनि के मंत्रों का जाप करें.
यदि आप जानना चाहते हैं कि हथेली पर रेखाओं और पर्वत पर निशान होने पर किन भगवान की अराधना करें तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Mole on Ears: अहम संकेत देता है कान पर तिल का होना, कैसा होता है इन लोगों का स्वभाव? जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










