Kaalchakra Today 21 November 2025: प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल हो, लेकिन कई बार भाग्य का साथ न मिलने के कारण उसे हार का सामना करना पड़ता है. हालांकि, नियमित रूप से कुछ उपायों को करके भाग्य को मजबूत किया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में भाग्य को मजबूत करने के कई उपायों व शुभ कामों के बारे में बताया गया है, जिन्हें नियमित रूप से करने से व्यक्ति हर मुश्किल से बच सकता है.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको रोजाना करने वाले ऐसे शुभ कामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके प्रभाव से भाग्य को बल मिलता है. साथ ही जीवन में आ रही तमाम समस्याएं खत्म होने लगती हैं.
भाग्य को मजबूत करने का उपाय
- रोज सुबह उठते ही अपने दोनों हाथों की हथेलियों को कुछ पलों तक देखकर उन्हें चेहरे पर तीन से चार बार फेरें. इस उपाय से आपका भाग्य चमक सकता है.
- रोज सुबह बिस्तर से उतरते समय अपने स्वर के अनुसार ही पैर जमीन पर रखें. अगर आपका बायां स्वर चल रहा है तो बायां पैर जमीन पर रखें. वहीं दायां स्वर चलने पर दायां पैर जमीन पर रखें. इस उपाय से आपको भाग्य का साथ मिलेगा और सभी कार्य पूरे होते चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: हनुमान मंत्रों के जाप से पूरी हो सकती हर इच्छा, पंडित सुरेश पांडेय से जानें महत्व और लाभ
पितृ दोष से मुक्ति पाने का उपाय
- हर रोज चींटियों को शक्कर मिला आटा खिलाने से पितृ प्रसन्न होते हैं. साथ ही पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
- गाय में देवी-देवताओं का वास होता है, जिन्हें रोजाना रोटी खिलाने से देवता प्रसन्न होते हैं. इसलिए भोजन के लिए बनाई रोटी में से पहली रोटी गाय को खिलाएं. इससे आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा और रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे. इसके अलावा पितृ दोष से भी छुटकारा मिल सकता है.
यदि आप भाग्य को मजबूत व देवी-देवताओं को खुश करने के अन्य उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: घर की किस दिशा में मंदिर बनवाना शुभ? पंडित सुरेश पांडेय से जानें वास्तु नियम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










