Holika Dahan Upay: होली का त्योहार हिंदू धर्म का काफी बड़ा त्योहार है। इस दिन लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं। होलिका दहन के अगले दिन से ही चैत्र माह के कृष्ण पक्ष का प्रारंभ हो जाता है। चैत्र महीने से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस कारण होलिका दहन के दिन हम सालभर की नकारात्मकता, दुख और समस्याओं को जलाकर नए साल का स्वागत करते हैं। इसके साथ ही होली से भक्त प्रह्लाद और होलिका की पौराणिक कथा जुड़ी हुई है। इसी कारण होलिका दहन की रात बेहद पावरफुल मानी जाती है।
मान्यता है कि अगर आपके जीवन में समस्याएं हैं तो होलिका दहन की रात्रि पर किए गए कुछ आसान से उपाय, आपको इन सभी समस्याओं से मुक्ति दिला सकते हैं। इस कारण फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है और इस दिन आप कुछ आसान से उपायों को करके हर समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
अच्छी हेल्थ के लिए करें ये काम
अगर आप अच्छी हेल्थ चाहते हैं तो होलिका दहन के दिन दाएं हाथ में काले तिल लेकर तीन बार सिर के चारों ओर घुमाकर आग में डाल दें। इसके साथ ही बीमारियों से बचने के लिए हरी इलायची और कपूर भी आग में अर्पित करें।
धनसंपत्ति के लिए करें ये उपाय
चंदन की लकड़ी का एक छोटा सा टुकड़ा होलिका की अग्नि में अर्पित करें। इसके लिए दोनों हाथों से लकड़ी को पकड़कर आग में डालें और प्रार्थना करें। इसके साथ ही नौकरी और बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए पीली सरसों को सिर से तीन से पांच बार घुमाकर होलिका में डालें। इस उपाय को करने से रोजगार और व्यापार में आ रहीं समस्याओं का अंत हो जाता है।
विवाह में आ रहीं परेशानियां होंगी दूर
अगर विवाह संबंधी परेशानियां आ रही हैं तो होलिका की अग्नि में हवन सामग्री अर्पित करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं।
नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति के लिए काली सरसों को सिर से तीन से पांच बार घुमाकर होलिका की अग्नि में डालें। इससे नकारात्मक ऊर्जा का अंत हो जाता है। इसके साथ ही बुरी नजर से बचाव होता है।
होलिका की राख का है महत्व
होलिका दहन के बाद बची हुई राख को घर लाना काफी शुभ माना जाता है। इसका तिलक लगाने से सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। इसके घर लाकर एक डिब्बी में रख लें। इसके बाद जब भी किसी कार्य के लिए घर से निकलें तो इसका तिलक लगाकर निकलें। इससे आपको सफलता मिलेगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Holika Dahan Timing: होलिका दहन पर मंडराया अशुभ भद्रा का साया, नोट कर लें दहन का ‘सही मुहूर्त’