Hanuman Jayanti 2024: सनातन धर्म में भगवान राम के प्रिय भक्त हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिन लोगों पर बजरंगबली की कृपा बनी रहती है, उनके घर में सदा खुशहाली रहती है। इसके अलावा उनके जीवन में आ रही परेशानियां भी धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।
हर साल चैत्र पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 23 अप्रैल 2024 को सुबह 03:25 से हो रहा है, जिसका समापन 24 अप्रैल को प्रात: काल 05:18 मिनट होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती का व्रत रखा जाएगा। इस साल हनुमान जयंती के दिन कई महासंयोग बन रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti पर इन 5 राशियों की चांदी, चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का बना महासंयोग
हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 09:03 से लेकर दोपहर 01:58 तक है।
हनुमान जयंती की पूजा विधि
- बजरंगबली की पूजा करने के लिए प्रात: काल स्नान आदि कार्य करने के बाद शुद्ध कपड़े धारण करें।
- इसके बाद अपने घर के मंदिर में एक चौकी रखें, उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें।
- हनुमान जी को फूल, सिंदूर और पीले लड्डू अर्पित करें। इस दौरान हनुमान जी के मंत्र का जाप करते रहें।
- अंत में हनुमान जी की आरती करें।
हनुमान जयंती पर 3 साल बाद बना महासंयोग
हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन विशेषतौर पर उनकी आराधना की जाती है। इस बार 3 साल बाद हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ रही है। इसके अलावा इस दिन चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का भी महासंयोग बन रहा है।
पूजा के दौरान किस रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा करते समय काले या सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस रंग के कपड़े पहनकर अगर आप बजरंगबली की पूजा करते हैं, तो हनुमान जी आपसे नाराज भी हो सकते हैं। बजरंगबली की पूजा करते समय लाल रंग के कपड़े धारण करना शुभ होता है।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Love Rashifal: इन राशियों को प्यार के मामले में मिल सकता है धोखा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष और रामायण पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।