---विज्ञापन---

Religion

Guru Pushya Yog 2026 Dates: साल 2026 में 3 बार बनेगा परम लाभकारी गुरु पुष्य योग, जानें डेट और महत्व

Guru Pushya Yoga 2026: हिन्दू धर्म में गुरु पुष्य योग एक अत्यंत शुभ योग माना गया है, जिसमें किए गए कार्य विशेष रूप से सफल होते हैं. इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं, व्यापार में उन्नति होती है और जीवन में सुख व समृद्धि का आगमन होता है. आइए जानते हैं कि वर्ष 2026 में गुरु पुष्य योग किन-किन तिथियों पर बनेगा और इसका महत्व क्या है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 16, 2025 14:17
Guru-Pushya-Yog-2026-Dates

Guru Pushya Yoga 2026: हिन्दू पंचांग में कुछ योग ऐसे माने गए हैं, जो जीवन में विशेष शुभता और लाभ लेकर आते हैं. इन्हीं में से एक है गुरु पुष्य योग. यह योग तब बनता है, जब पुष्य नक्षत्र और गुरुवार का संयोग होता है. यह योग दुर्लभ होने के साथ-साथ अत्यंत फलदायी भी माना जाता है. साल 2026 में गुरु पुष्य योग केवल 3 बार बनेगा, इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि वर्ष 2026 में गुरु पुष्य योग किन-किन तिथियों पर बनेगा और इसका धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व क्या है?

गुरु पुष्य योग क्या है?

गुरु पुष्य योग को गुरुपुष्यामृत योग भी कहा जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति ग्रह ज्ञान, धर्म, धन और भाग्य का प्रतीक है. वहीं पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों में सबसे शुभ माना गया है. जब यह नक्षत्र गुरुवार के दिन आता है, तब गुरु पुष्य योग का निर्माण होता है. यह योग बिना मुहूर्त देखे कई शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना जाता है.

---विज्ञापन---

गुरु पुष्य योग का धार्मिक महत्व

पंचांग के अनुसार, पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा कहा गया है. इसके देवता बृहस्पति और स्वामी शनि माने जाते हैं. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति को समर्पित है. मान्यता है कि इसी योग में माता लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था. इसी कारण यह योग धन, सुख और समृद्धि बढ़ाने वाला माना जाता है.

किन कार्यों के लिए श्रेष्ठ है यह योग?

गुरु पुष्य योग में किए गए कार्य लंबे समय तक शुभ फल देते हैं. इस योग में इन सभी कार्यों को बहुत शुभ माना गया है:

---विज्ञापन---

नया व्यापार शुरू करना
नौकरी या करियर से जुड़ा निर्णय लेना
शिक्षा ग्रहण करना या कोर्स की शुरुआत
जमीन, मकान या वाहन खरीदना
आभूषण और कीमती वस्तुओं की खरीद
निवेश और वित्तीय योजना बनाना
इन सभी कार्यों को बहुत शुभ माना गया है.

साल 2026 में गुरु पुष्य योग की तिथियां

दृक पंचांग के अनुसार, साल 2026 में कुल तीन गुरु पुष्य योग बनेंगे. नीचे टेबल में इनकी तारीख और समय दिए गए हैं:

साल 2026 में गुरु पुष्य योग की तिथियां और मुहूर्त समय
गुरु पुष्य योग की तारीखगुरु पुष्य योग का समय
23 अप्रैल 2026, गुरुवाररात 08:57 से सुबह 05:47, 24 अप्रैल
21 मई 2026, गुरुवारसुबह 05:27 से रात 02:49, 22 मई
18 जून 2026, गुरुवारसुबह 05:23 से 11:32

गुरु पुष्य योग में क्या करें?

इस दिन पीले वस्त्र धारण करें. भगवान विष्णु और बृहस्पति की पूजा करें. जरूरतमंद को दान दें. सकारात्मक सोच के साथ नए कार्यों की शुरुआत करें. ऐसा माना जाता है कि इस योग में किया गया छोटा प्रयास भी बड़ा लाभ देता है.

आपको बता दें, गुरु पुष्य योग साल में बहुत कम बार आता है, इसलिए इसका महत्व विशेष है. साल 2026 में बनने वाले तीनों गुरु पुष्य योग जीवन में तरक्की, धन और स्थिरता लाने के लिए अत्यंत शुभ अवसर प्रदान करते हैं. इन दिनों का सही उपयोग आपके भविष्य को नई दिशा दे सकता है.

ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण में ये 5 काम बताए गए हैं 5 महापाप, भुगतनी पड़ती है नर्क में भयंकर सजा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 16, 2025 02:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.