Govardhan Puja Shubh Muhurat, Puja Vidhi Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. यह सामान्य तौर पर दिवाली के अगले दिन मनाया जाता है. इस साल अमावस्या तिथि दो दिन होने के कारण गोवर्धन पूजा का पर्व 22 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है. गोवर्धन पूजा के दिन भक्त गोबर से गोवर्धन पर्वत की प्रतिमा बनाकर पूजा करते हैं. भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया जाता है. गोवर्धन पूजा प्रकृति और ईश्वर के आभार का प्रतीक है. यह प्रकृति के प्रति सम्मान का धर्म सिखाती है.
गोवर्धन पूजा के शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, मंत्र, आरती, भजन, उपायों, अन्य जानकारी के लिए बने रहें News24 के साथ….
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।