---विज्ञापन---

Religion

Diwali 2025 Upay: दिवाली के अगले दिन जरूर करें ये उपाय, सालभर बरसेगा धन और मां लक्ष्मी की कृपा

Diwali 2025 Upay: क्या आप जानते हैं कि दिवाली की अगली सुबह का भी खास महत्व होता है? क्या आप जानते हैं, ऐसे कौन-से उपाय हैं, जो लक्ष्मीजी की कृपा को स्थायी बना सकते हैं? आइए जानते हैं, ऐसे 6 सरल लेकिन प्रभावशाली काम, जो सालभर धन और समृद्धि का रास्ता खोल सकते हैं.

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 20, 2025 10:25
Diwali-2025-Upay

Diwali 2025 Upay: दिवाली सिर्फ रोशनी और पटाखों का पर्व नहीं, बल्कि ये एक आध्यात्मिक अवसर भी है जब मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सालभर के लिए सुख-समृद्धि का वरदान पाया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली की अगली सुबह का समय भी उतना ही शक्तिशाली होता है जितना कि लक्ष्मी पूजन की रात?

अगर आप चाहते हैं कि पैसों की तंगी कभी जीवन में न आए, तो इस दिवाली पर अगली सुबह कुछ विशेष उपाय जरूर करें. आइए जानते हैं कुछ आसान लेकिन बेहद प्रभावशाली टोटके जो आपके जीवन में आर्थिक स्थिरता और सुख-समृद्धि ला सकते हैं.

---विज्ञापन---

दिवाली की सुबह पहला काम

दिवाली की अगली सुबह घर में शंख और घंटी बजाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है. माना जाता है कि मां लक्ष्मी उस स्थान पर निवास करती हैं जहां नियमित रूप से शुभ ध्वनियां गूंजती हैं.

तुलसी को अर्पित करें मीठा जल

सुबह स्नान करके तुलसी के पौधे को मीठा जल अर्पित करें और दीपक जलाएं. तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन और सौभाग्य का प्रवाह बना रहता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025: जब भाई नहीं हो पास तो कैसे मनाएं ‘भाई दूज’, अपनाएं ये उपाय; होगी अकाल मृत्यु से रक्षा

पुराने झाड़ू का दान करें

दिवाली के दिन पुराने झाड़ू को बदलने की परंपरा है. लेकिन इसे फेंकने की बजाय गुरुवार या शनिवार को किसी जरूरतमंद को दान करें. ऐसा करने से घर से दरिद्रता दूर होती है और बरकत बनी रहती है.

कपूर और लौंग के उपाय

सुबह पूजा के बाद कपूर में दो लौंग डालकर उसे जलाएं और पूरे घर में घुमाएं. यह उपाय नकारात्मकता को दूर करता है और धन के रास्ते खोलता है. इसे हफ्ते में एक बार नियमित करें.

तिजोरी में रखें ये चीजें

आप अपनी तिजोरी या कैश बॉक्स में 7 लौंग, 5 इलायची और एक चांदी का सिक्का रखें. ये धन आकर्षण के लिए बेहद असरदार उपाय है और पूरे साल पैसों का प्रवाह बना रहता है.

इस मंत्र का जाप करें

‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ – इस मंत्र का दिवाली की अगली सुबह 21 बार जप करें. शांत मन से किए गए इस जप से धन लाभ और मानसिक शांति दोनों मिलती है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: हर मुश्किल घड़ी में साथ देंगी चाणक्य नीति की ये 10 बातें, जानिए सफलता के राज

ये भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह कब है? जानें सही तिथि, पौराणिक कथा, पूजा विधि और धार्मिक महत्व

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Oct 20, 2025 10:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.