---विज्ञापन---

Religion

Diwali Exact Date 2025: दिवाली, धनतेरस, भाई दूज जान लें सभी बड़े त्योहारों की सटीक तारीख, दूर हो जाएगा कन्फ्यूजन

Diwali Kab Hai: हिंदू धर्म में व्रत-त्योहार पंचांग की तिथि के मुताबिक मनाए जाते हैं. ऐसे में व्रत-त्योहार की तारीख अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से हर साल अलग होती है. इस साल दिवाली का पर्व किस तारीख को है चलिए जानते हैं. साथ ही सभी बड़े त्योहारों की तारीख के बारे में जानते हैं.

Author Written By: Aman Maheshwari Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Oct 9, 2025 09:20
Diwali
Credit- News 24 Gfx

Diwali, Dhanteras, Bhai Dooj 2025 Date: दिवाली का पर्व हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक है. दिवाली के साथ ही कई त्योहार मनाए जाते हैं. दिवाली पर धनतेरस, भैया दूज, छठ पूजा मनाई जाती है. इस साल दिवाली अक्टूबर में पड़ रही है लेकिन इसकी तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, दिवाली और साथ ही सभी बड़े त्योहार कब पड़ रहे हैं आपको इस खबर में बताएंगे. चलिए जानते हैं कि, दिवाली, धनतेरस, भैया दूज, छठ पूजा किस-किस तारीख को है.

सभी त्योहारों की सटीक तारीख (Diwali, Dhanteras, Chhath Puja 2025 Date)

धनतेरस 2025 तारीख (Dhanteras 2025 Date)

---विज्ञापन---

धनतेरस का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. यह दिन मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा को समर्पित होता है. इस साल यह तिथि 18 अक्टूबर को है. धनतेरस का पर्व 18 अक्टूबर दिन शनिवार को मनाया जाएगा. इस दिन सोना-चांदी, वाहन, मकान आदि खरीदना शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें – Joined Eyebrows Meaning: आपस में जुड़ी हुई आईब्रो होने से मिलते हैं अहम संकेत, जानें शुभ या अशुभ?

---विज्ञापन---

दिवाली 2025 तारीख (Diwali 2025 Date)

दिवाली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाई जाती है. इस बार पंचांग के मुताबिक, यह तारीख 20 अक्टूबर को पड़ रही है. पंचांग के अनुसार, दिवाली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

भाई दूज 2025 तारीख (Bhai Dooj 2025 Date)

कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाई जाती है. भाई दूज पर बहन भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी आयु, सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. भाई दूज का पर्व पंचांग के अनुसार, 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

छठ पूजा 2025 तारीख (Chhath Puja 2025 Date)

छठ पर्व बिहार राज्य का महापर्व है. दिवाली के बाद छठ महापर्व मनाया जाता है. यह कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को मनाई जाती है. इस बार छठ महापर्व 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. छठ का पर्व कई दिनों तक मनाया जाता है. छठ से पहले नहाय-खाय 25 अक्टूबर, खरना पूजा 26 अक्टूबर, और ढलते सूर्य को अर्घ्य 27 को दिया जाएगा. 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 09, 2025 09:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.