Dhanteras 2025: कार्तिक का महीना व्रत-त्योहारों से भरपूर होता है. इस महीने में कई पर्व आते हैं. कार्तिक महीना में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस पर कई खरीदारी करना शुभ होता है लेकिन इस दिन कई चीजों को खरीने से बचना चाहिए. इस साल धनतेरस का पर्व 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. आप इस दिन खरीदारी के दौरान भूलकर भी इन 5 चीजों को घर न लाएं. आइये आपको इन चीजों के बारे में बताते हैं.
धनतेरस पर न खरीदेंं ये 5 चीजें
नुकीली और धारदार चीजें
आपको धनतेरस के दिन नुकीली और धारदार चीजों को नहीं खरीदना चाहिए. यह खरीदना अशुभ माना जाता है. आपको धनतेरस पर चाकू, कैंची, पिन, सुई आदि नहीं खरीदने चाहिए. यह जीवन में दुर्भाग्य और नकारात्मकता लाते हैं.
काले रंग की चीजें
काला रंग शुभ नहीं माना जाता है. आपको धनतेरस पर काली चीजें खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन काले रंग के कपड़े और काले रंग की नई चीजों को खरीदने से बचें.
ये भी पढ़ें – Ahoi Ashtami 2025: अहोई अष्टमी पर दिया जाता है तारों को अर्घ्य, क्या आप जानते हैं इसके पीछे की मान्यता?
खाली बर्तन न लाएं खरीदें
धनतेरस पर कई लोग बर्तन खरीदते हैं लेकिन इसे खाली घर नहीं लाना चाहिए. खाली बर्तन घर लाना अशुभ होता है. आप बर्तन खरीदकर इसमें बाहर से ही चावल या चीनी कुछ खरीदकर भर लें और घर लेकर आएं.
कांच के बर्तन न खरीदें
मार्केट में धनतेरस के दिन तरह-तरह के गिफ्ट पैक मिलते हैं. ऐसे में लोग आकर्षित होकर इन्हें खरीद लेते हैं. कांच का संबंध राहु से माना जाता है. आपको धनतेरस पर कांच के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए.
न खरीदें तेल और घी
आपको धनतेरस के दिन घी और तेल नहीं खरीदना चाहिए. तेल का संबंध शनि देव से माना जाता है. अगर इन चीजों की जरूरत है तो एक दिन पहले खरीद लें या फिर आप अगले दिन भी इन्हें खरीद सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.