---विज्ञापन---

Religion

Feng Shui Tips: घर ले आएं फेंगशुई की ये 5 चीजें, चुंबक की तरह खिंची आएगी धन और खुशहाली

Feng Shui Tips: हर कोई चाहता है कि उसका घर खुशियों और समृद्धि से भरा हो। फेंगशुई, एक प्राचीन चीनी विद्या, घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाकर सुख-शांति और धन की प्राप्ति में सहायक होती है। जानिए वे 5 खास फेंगशुई वस्तुएं जो घर में बरकत लाती हैं। साथ ही ये भी जानें कि घर में जीवन ऊर्जा यानी 'ची' में वृद्धि कैसे करें।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shyamnandan Updated: Jun 25, 2025 14:05
feng-shui-tips-in-hindi-laughing-buddha

Feng Shui Tips: किसकी चाहत नहीं होती है कि उनका घर खुशियों और धन-संपदा से भर जाए? फेंगशुई एक प्राचीन चीनी विद्या है, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाकर खुशहाली लाती है। इसे चीनी वास्तु शास्त्र भी कहते हैं। फेंगशुई के अनुसार, घर में कुछ खास चीजें रखने से न सिर्फ आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं, बल्कि जीवन में सुख-शांति भी बनी रहती है। आइए जानते हैं, ऐसी ही 5 खास चीजों के बारे में, जो घर में बरकत और समृद्धि लेकर आती हैं।

घर की खुशियों का राज

अपने प्रसन्न मुस्कान और बड़े पेट के साथ, लाफिंग बुद्धा की मूर्ति फेंगशुई में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानी गई है। कहते हैं कि हंसते हुए बुद्ध घर में खुशहाली और समृद्धि का संदेश लेकर आते हैं। मान्यता है कि इसे घर के मुख्य दरवाजे के पास या लिविंग रूम में रखने से पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vidur Niti: केवल गहरी दोस्ती और संबंध ही नहीं लव लाइफ भी बर्बाद कर देती हैं ये 3 आदतें, आज ही छोड़ें

खुशहाली का प्राकृतिक तोहफा

बैम्बू प्लांट को फेंगशुई में सौभाग्य, उन्नति और स्वास्थ्य का प्रतीक माना गया है। यह आर्थिक और मानसिक स्थिरता को बढ़ावा देता है और तरक्की, सफलता और समृद्धि दिलाने में सहायक होता है। फेंगशुई नियआम के अनुसार, बांस का पौधा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ रहता है, जिससे धन का प्रवाह बढ़ता है।

---विज्ञापन---

सफलता का चुंबक

धातु से बना मेंढक, खासकर तीन पैरों वाला मेंढक, फेंगशुई में धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसे लिविंग रूम की पूर्व दिशा में रखने से परिवार में आर्थिक स्थिरता और करियर में तरक्की होती है। साथ ही, यह धन की कमी को दूर करता है और व्यापार में सफलता दिलाता है।

नहीं रहेगी नकारात्मक ऊर्जा

फेंगशुई में साफ क्रिस्टल जैसे क्वार्ट्ज और अमेथिस्ट का बहुत महत्व है। इससे मन को शांति मिलती है और फोकस बेहतर होता है। ये क्रिस्टल घर की नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित कर सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं। इन्हें आप घर के मुख्य कमरों में या ऑफिस में रख सकते हैं।

समृद्धि का स्रोत है पानी

फेंगशुई में पानी समृद्धि का प्रतीक है। घर में एक छोटा फाउंटेन या एक्वेरियम रखना अच्छा माना जाता है। इसे पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ रहता है। पानी की आवाज सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है और धन की आमद बढ़ाती है।

घर में ऐसे बढ़ाएं ‘ची’

इन 5 फेंगशुई आइटम के अलावा घर में ताजी हवा और प्राकृतिक रोशनी का आना जरूरी है। इससे घर में ‘ची’ यानी ‘जीवन ऊर्जा’ का प्रवाह सही रहता है। खिड़कियां खोलकर दिन में कम से कम कुछ देर ताजी हवा आने दें और पर्दे हटाकर धूप आने दें। यह आपके मन और घर दोनों को तरोताजा रखता है।

ये भी पढ़ें: शनि दोष और राहु-केतु से मुक्ति के लिए ऐसे जलाएं दीपक, इन 12 उपायों से पूरी होगी हर मनोकामना

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 25, 2025 02:05 PM

संबंधित खबरें