---विज्ञापन---

Religion

Zodiac Signs: जन्म तिथि या नाम राशि, किससे देंखे राशिफल? जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

Zodiac Signs: आपके दिल में भी क्या ये सवाल उठता है कि जन्म तिथि की राशि या नाम राशि कौन-सी आपके जीवन को सही भविष्यफल देती में मददगार होती है? तो आइएं आज हम आपको बताएंगे कि किस राशि के आधार पर आप अपनी जिंदगी के सही फैसले ले सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 13, 2025 13:21

Zodiac Signs: हिंदू धर्म में राशि का विशेष महत्व होता है लेकिन अक्सर लोग नाम राशि और जन्म राशि के बीच भ्रम में पड़ जाते हैं। ऐसे लोगों को यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि किस स्थिति में कौन-सी राशि के जरिये भविष्य देखना बेहतर होगा। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिनके मन में ये सवाल उठता है कि उनकी सही राशि कौन-सी है तो आज हम इस विषय में गहराई से बात करेंगे और जानेंगे कौन-सी राशि के जरिये आपको अपना राशिफल देखना चाहिएं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Dr Latikaa Sharma™️ (@astrologerlatikasharma)

---विज्ञापन---

नाम राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाम राशि वो होती है जो व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के आधार पर तय की जाती है। ये खासकर उन्नति, निजी निर्णयों और जीवन की दिशा तय करने में मददगार साबित होती है। हालांकि ये माना जाता है कि नाम राशि हमेशा व्यक्ति के स्वभाव या भविष्य के बारे में सटीक जानकारी नहीं देती है।

नाम राशि के अनुसार 12 राशियां

  • मेष – अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले

  • वृषभ – उ, ए, ई, औ, द, दी, वो

  • मिथुन – के, को, क, घ, छ, ह, ड

  • कर्क – ह, हे, हो, डा, ही, डो

  • सिंह – म, मे, मी, टे, टा, टी

  • कन्या – प, ष, ण, पे, पो

  • तुला – रे, रो, रा, ता, ते, तू

  • वृश्चिक – लो, ने, नी, नू, या, यी

  • धनु – धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा

  • मकर – जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो

  • कुंभ – गे, गो, सा, सू, से, सो, द

  • मीन – दी, चा, ची, झ, दो, दू

जन्म तिथि 

जन्म तिथि पर आधारित राशि व्यक्ति की सटीक जन्म तारीख के आधार पर निर्धारित की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये सबसे ज्यादा विश्वसनीय मानी जाती है क्योंकि इसमें ग्रहों और नक्षत्रों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। जब भी कोई बड़ा कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुहूर्त या प्रॉपर्टी से जुड़ा कार्य होता है तो जन्म राशि को ही काफी ज्यदा प्राथमिकता दी जाती है।

जन्म तिथि के अनुसार राशियां

  • मेष : 21 मार्च – 19 अप्रैल

  • वृषभ : 20 अप्रैल – 20 मई

  • मिथुन : 21 मई – 20 जून

  • कर्क : 21 जून – 22 जुलाई

  • सिंह : 23 जुलाई – 22 अगस्त

  • कन्या : 23 अगस्त – 22 सितंबर

  • तुला : 23 सितंबर – 22 अक्टूबर

  • वृश्चिक : 23 अक्टूबर – 21 नवंबर

  • धनु : 22 नवंबर – 21 दिसंबर

  • मकर : 22 दिसंबर – 19 जनवरी

  • कुंभ : 20 जनवरी – 18 फरवरी

  • मीन : 19 फरवरी – 20 मार्च

ये भी पढ़ें-Aaj Ka Rashifal 13 April: वैशाख मास शुरू, जानें आज का राशिफल और उपाय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 13, 2025 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें