Bhaum Pradosh Vrat 2025 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने की कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित माना जाता है. जब यह तिथि मंगलवार के दिन पड़ती है, तो इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है. वर्ष 2025 में यह व्रत 2 दिसंबर को मनाया जाएगा.
ज्योतिष के अनुसार मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से है. इसलिए इस दिन किए गए उपाय मंगलदोष, कर्ज, तनाव और बाधाओं को दूर करने में सहायक माने जाते हैं. भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की विशेष आराधना की जाती है. मान्यता है कि इस मौके पर भगवान शिव को 5 चीजें अर्पित करने से घर की बरकत तेज होती है. आइए जानते हैं, ये शुभ चीजें क्या हैं?
गुलाब जल से शिवलिंग अभिषेक
भौम प्रदोष पर शिवलिंग का गुलाब जल से अभिषेक विशेष फलदायी माना गया है. इससे मन में शांति आती है और जीवन की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. अभिषेक के बाद शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और घर-परिवार में सौहार्द बढ़ता है.
मसूर दाल अर्पण का महत्व
मंगल ग्रह का प्रमुख प्रतीक मसूर दाल मानी जाती है. इस दिन शिवलिंग पर एक मुट्ठी मसूर दाल अर्पित करने से कर्ज कम होने के योग बनते हैं. माना जाता है कि यह उपाय आर्थिक पक्ष को मजबूत करता है और घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. यह उपाय उन लोगों के लिए भी लाभकारी है जो रोजगार संबंधी रुकावटों से परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य देते हैं इन 5 महिलाओं से सतर्क रहने की सलाह, जानें क्या है वजह
शिवजी को शहद अर्पित करें
यदि आप स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान हैं तो भौम प्रदोष पर शिवलिंग पर शहद अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. शहद मन और शरीर दोनों को शांत करता है. शास्त्रों में बताया गया है कि शहद अर्पण से ग्रहों के दुष्प्रभाव कम होते हैं और मानसिक तनाव घटता है.
बेलपत्र और मंत्र जाप
इस दिन कम से कम 11 बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करना चाहिए. मंत्र-जप मन की शुद्धि करता है और व्यक्ति की इच्छाशक्ति को बढ़ाता है. बेलपत्र शिवजी का प्रिय माना जाता है और इसे अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होने का मार्ग प्रशस्त होता है.
गंगाजल से अभिषेक
शिवजी के अभिषेक में गंगाजल अत्यंत पवित्र माना गया है. भौम प्रदोष के दिन इससे अभिषेक करने से पाप नष्ट होते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. यह अभिषेक मन के विकारों को दूर कर व्यक्ति को मानसिक और आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है.
गाय के दूध से अभिषेक
भौम प्रदोष पर गाय के दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने से घर में शांति और प्रेम बढ़ता है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां कम होती हैं और जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह आता है। इसके साथ ही ग्रहों के दोषों में कमी आती है। यदि गाय का दूध उपलब्ध न हो, तो थोड़ा सा दूध मिलाकर अभिषेक करना भी शुभ माना जाता है.
ये उपाय भी करें
– शाम के समय दीपक जलाकर शिवजी के समक्ष ध्यान करना.
– लाल रंग के वस्त्र या रूमाल मंदिर में दान करना.
– जरूरतमंद लोगों को भोजन या मिठाई खिलाना.
ये उपाय मंगल ग्रह की उग्र ऊर्जा को शांत करते हैं और जीवन में नई संभावनाओं के द्वार खोलते हैं.
ये भी पढ़ें: Lucky Gemstone: ये हैं कुंभ राशि के लिए तरक्की, धन और जीवन में स्थिरता लाने वाले 3 बेस्ट और लकी रत्न
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










