Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल विशेष रूप से उत्तर भारत, खासकर लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। यह दिन संकट मोचन हनुमान जी को समर्पित होता है और मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा, दान और सेवा का फल कई गुना बढ़कर प्राप्त होता है। बड़ा मंगल ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को आता है और इस दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भक्त मंदिरों में जाकर दर्शन, पूजा और भंडारे का आयोजन करते हैं। कई लोग इस दिन खरीदारी करते हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें यह नहीं पता होता कि बड़े मंगल पर कौन-सी चीजें खरीदना उनके जीवन के लिए शुभ और कौन-सी अशुभ साबित हो सकती हैं।
बड़ा मंगल पर घर लाएं ये सामान
लाल कपड़ा
बड़ा मंगल के दिन लाल कपड़ा खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी का प्रिय रंग लाल है। इस दिन लाल वस्त्र खरीदना और पहनना शुभता और ऊर्जा का प्रतीक होता है।
गुड़ और चना
बड़ा मंगल के दिन गुड़ और चना खरीदना शुभ माना जाता है। यह भगवान हनुमान को अति प्रिय हैं। इस दिन इनकी खरीद और वितरण से पुण्य की प्राप्ति होती है।
सिंदूर
हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना अत्यंत शुभ होता है। इसलिए इस दिन सिंदूर खरीदना और उन्हें अर्पित करना विशेष फलदायक माना जाता है।
बड़ा मंगल पर न खरीदें ये सामान
काले कपड़े
यह माना जाता है कि पूजा-पाठ या किसी भी शुभ कार्य में काले कपड़े न तो पहनने चाहिए और न ही खरीदने चाहिए। काला रंग शनि और नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। बड़ा मंगल पर इस रंग के वस्त्र या सामान खरीदने से बचना चाहिए।
कांच का सामान
अगर आप बड़े मंगल को कांच का सामान लाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अशुभ हो सकता है, क्योंकि यह चंद्रमा से जुड़ा हुआ है और चंद्रमा व मंगल ग्रह एक-दूसरे के विरोधी हैं।
चमड़े की वस्तुएं
चमड़ा तामसिक और हिंसा से जुड़ी वस्तु मानी जाती है। इस दिन चमड़े के बेल्ट, पर्स या जूते-चप्पल जैसी चीजें खरीदना और पहनना वर्जित माना जाता है। कोशिश करें कि बड़े मंगल के दिन इन चीजों से दूर रहें।
शराब या मांसाहार से जुड़ी वस्तुएं
बड़ा मंगल के दिन न केवल इनका सेवन बल्कि इनसे जुड़ी किसी भी वस्तु की खरीद भी पाप के समान मानी जाती है। ये वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं और आपके जीवन में परेशानियां ला सकती हैं।
श्रृंगार का सामान
बड़ा मंगल को कोशिश करें कि श्रृंगार का सामान न खरीदें। मान्यता है कि मंगलवार के दिन महिलाएं यदि सौंदर्य प्रसाधन से जुड़ी चीजों की खरीदारी करती हैं तो इससे वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है।
दूध से बनी चीजें
बड़ा मंगल के दिन दूध से बनी चीजें जैसे मिठाई, बर्फी, रबड़ी आदि की खरीदारी बाहर से न करें। दूध या सफेद रंग का संबंध चंद्रमा से होता है। चंद्रमा और मंगल एक-दूसरे के विरोधी ग्रह हैं। ऐसे में मंगलवार को चंद्र ग्रह से जुड़ा सामान खरीदने या दान करने से मंगल ग्रह पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
झाड़ू
बड़ा मंगल पर कभी भी झाड़ू न खरीदें। यह आपके जीवन में आर्थिक नुकसान ला सकता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है। इसलिए इस दिन झाड़ू खरीदने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें-जब भक्त को मिले थे भगवान, जानिए क्यों खास हैं ज्येष्ठ के मंगलवार?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है