Astro Tips: घर की कलेश, रोग और बुरी नजर को दूर करने के लिए घर की उत्तर पूर्व दिशा में रुद्राभिषेक कराना चाहिए. इससे भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. धन आगन बना रहे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो इसके लिए आपको घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में बेल का पेड़ लगाना चाहिए. यह शुभ माना जाता है. आपको बेल का पेड़ लगाने के साथ ही नियमित रूप से पेड़ को जल देना चाहिए और शाम के समय पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए.
उत्तर-पूर्व दिशा को भगवान शिव की दिशा माना जाता है. इस दिशा को ईशान कोण कहते हैं. सकारात्मक ऊर्जा के लिए और वास्तु दोष को दूर करने के लिए आपको श्री शिव रूद्राष्टकम का पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. घर में भगवान शिव की क्रोध वाली तस्वीर और तांडव वाली तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. यह विनाश का प्रतीक होती है. आपको भगवान शिव की तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. आप इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Shaniwar Ke Upay: शनिवार की शाम करें सरसों के तेल से जुड़े उपाय, शनिदेव दूर करेंगे हर मुश्किल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Reported By









