---विज्ञापन---

Religion

लाइफ में चाहते हैं सक्सेस और मान-सम्मान? गुरु पूर्णिमा पर कर लें ये 5 काम

Guru Purnima 2025: साल 2025 में गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जा रही है। इस दिन कुछ आसान से उपायों को करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और जीवन में तरक्की, मान-सम्मान मिलता है। आइए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा पर कौन से उपायों को किया जा सकता है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Jul 9, 2025 12:51
Guru Purnima 2025
Credit-Freepik

Guru Purnima 2025: भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा को एक विशेष पर्व माना गया है, जो गुरु के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है। ज्योतिष शास्त्र में गुरु (बृहस्पति) को ज्ञान, समृद्धि, सौभाग्य और मान-सम्मान का कारक माना जाता है। यदि आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर है या आप अपने जीवन में सफलता, धन और सम्मान की कामना करते हैं, तो गुरु पूर्णिमा का दिन गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा के दिन किन उपायों को किया जा सकता है?

गुरु की करें पूजा

गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ पीले वस्त्र धारण करें, क्योंकि पीला रंग गुरु ग्रह का प्रतीक है। भगवान विष्णु या गुरु बृहस्पति के मंदिर में जाएं और उनकी विधिवत पूजा करें। पूजा में हल्दी, चंदन, पीले फूल और पीली मिठाई (जैसे बेसन के लड्डू) अर्पित करें। पूजा के बाद अपने माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं। यह उपाय गुरु ग्रह को मजबूत करता है और जीवन में सौभाग्य व समृद्धि लाता है।

---विज्ञापन---

गुरु मंत्र का करें जाप

गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरु मंत्र का जाप अत्यंत प्रभावी माना जाता है। गुरु पूर्णिमा के दिन शांत मन से पीले आसन पर बैठें और गुरु मंत्र ‘ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः’ का कम से कम 108 बार जाप करें। जाप के लिए केसर या हल्दी मिश्रित जल से अभिमंत्रित रुद्राक्ष की माला का उपयोग करें। यह उपाय ज्ञान, बुद्धि और सफलता दिलाता है।

दान करें पीली वस्तुएं

ज्योतिष में दान को ग्रहों की शांति का सबसे सरल और प्रभावी उपाय माना जाता है। गुरु पूर्णिमा के दिन पीली वस्तुओं जैसे हल्दी, पीले कपड़े, बेसन, चने की दाल, या केले का दान करें। ये दान किसी ब्राह्मण, गुरु, या जरूरतमंद व्यक्ति को दें। इसके अलावा, गुरु के सम्मान में किसी शिक्षक को किताबें, पेन या शैक्षिक सामग्री दान करना भी फायदेमंद होता है। यह उपाय गुरु ग्रह को मजबूत करता है और आपके जीवन में मान-सम्मान को बढ़ाता है।

---विज्ञापन---

गुरु का आशीर्वाद लें

गुरु पूर्णिमा का दिन अपने गुरु, शिक्षक या किसी ऐसे व्यक्ति से आशीर्वाद लें, जिसने आपको जीवन में मार्गदर्शन दिया हो। यदि आप अपने गुरु से मिल सकते हैं, तो उनके चरण स्पर्श करें और उनकी सेवा करें। अगर मिलना संभव न हो, तो मन ही मन उनका स्मरण करें और उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संकल्प लें। गुरु का आशीर्वाद आपके जीवन में सकारात्मकता और सफलता का द्वार खोलता है।

पीपल के पेड़ की पूजा

गुरु पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना भी गुरु ग्रह को मजबूत करने का एक शक्तिशाली उपाय है। सुबह पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं, हल्दी और चंदन अर्पित करें, और पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें। यह उपाय न केवल गुरु ग्रह को मजबूत करेगा, बल्कि आपके जीवन से नकारात्मकता को भी दूर करेगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- क्यों योग निद्रा में जाते हैं भगवान विष्णु, क्या है इसके पीछे की कथा?

First published on: Jul 09, 2025 12:43 PM

संबंधित खबरें