---विज्ञापन---

Religion

कोर्ट केस में जीत दिलाएंगे ये 5 पावरफुल उपाय, बेहद हैं अचूक

Astro Tips: हिंदू धर्म में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर कोर्ट केस में सफलता पाई जा सकती है। हालांकि ये उपाय सिर्फ तभी काम करेंगे, जब आप स्वयं सच्चे हों, अन्यथा इन उपायों को करने से आपको लाभ नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं कि वे कौन से उपाय हैं, जिनको करने से मुकदमों में जीत मिल सकती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Jul 13, 2025 14:57
Astro Tips

Astro Tips: आजकल कई बार ग्रहों के अशुभ प्रभाव के चलते ईमानदार और सच्चे लोगों को भी कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं। कोई जमीन या प्रॉपर्टी विवाद से परेशान है तो कोई किसी बड़े क्रिमिनल केस में निर्दोष होने के बाद भी जूझ रहा है। ऐसे में अगर आप कुछ आसान से उपायों को करते हैं तो आप इन समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। वैदिक ज्योतिष, लाल किताब, और स्कंद पुराण जैसे ग्रंथों में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर आप कोर्ट केस में जीत हासिल कर सकते हैं।

बगलामुखी मंत्र का करें जाप

वैदिक ज्योतिष और तंत्र शास्त्र में मां बगलामुखी को शत्रु नाश और मुकदमों में विजय दिलाने वाली देवी माना जाता है। उनकी पूजा और मंत्र जप से कोर्ट केस में सफलता मिलती है। इस उपाय के लिए आप हर शनिवार को पीले वस्त्र पहनें और मां बगलामुखी के मंदिर में हल्दी की माला से ‘ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्वां कीलय बुद्धिम् विनाशय ह्लीं ॐ स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जप करें। जाप के बाद मां को पीले फूल और हल्दी अर्पित करें। यह मंत्र शत्रुओं की बुद्धि को भ्रमित करता है। मंत्र जाप शुद्ध मन और पूर्ण श्रद्धा के साथ करें।

---विज्ञापन---

गुरु ग्रह को करें मजबूत

ज्योतिष में गुरु (बृहस्पति) ग्रह को न्याय, बुद्धि और सत्य का कारक माना जाता है। कमजोर गुरु के कारण कोर्ट केस में परेशानी आ सकती है। लाल किताब में गुरु को मजबूत करने के उपाय बताए गए हैं। इसके लिए गुरुवार को सुबह नहाने के बाद भगवान विष्णु या दत्तात्रेय की पूजा करें। ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद जरूरतमंदों को चने की दाल या पीली मिठाई दान करें। गुरु ग्रह की शक्ति बढ़ने से कोर्ट में आपके तर्क मजबूत होते हैं और जज का निर्णय आपके पक्ष में हो सकता है। दान सच्चे मन से करें और गुरुवार को मांस-मदिरा से बचें।

शनि देव की पूजा

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनि ग्रह कर्म और न्याय के कारक हैं। अगर शनि कमजोर या अशुभ स्थिति में है तो कोर्ट केस में देरी या हार हो सकती है। इसके लिए हर शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल और काले तिल चढ़ाएं। इसके साथ ही ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का 108 बार जप करेंकाले कपड़े में काले उड़द और एक लोहे की कील बांधकर बहते पानी में प्रवाहित करें। यह उपाय शनि की अशुभता को कम करता है और कोर्ट केस में बाधाएं दूर करता है। शनि पूजा के दौरान झूठ बोलने और गलत काम करने से बचें।

---विज्ञापन---

सूर्य देव को अर्घ्य दें

स्कंद पुराण और ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मविश्वास और सम्मान का कारक माना गया है। सूर्य की कृपा से कोर्ट में आपका पक्ष मजबूत होता है। रोज सुबह सूर्योदय के समय स्नान कर तांबे के लोटे में जल, लाल चंदन और लाल फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें। ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का 11 बार जप करें। इसके बाद किसी जरूरतमंद को गेहूं दान करें। सूर्य की शक्ति से आत्मविश्वास बढ़ता है और कोर्ट में आपके वकील के तर्क प्रभावशाली बनते हैं। अर्घ्य देते समय सूर्य की ओर देखें और जल जमीन पर न गिरने दें।

हनुमान चालीसा का पाठ

रामचरितमानस और ज्योतिष में हनुमान जी को संकटमोचन कहा गया है। उनकी पूजा से कोर्ट केस जैसे कानूनी संकट दूर होते हैं। मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर में सिन्दूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें। हनुमान जी की कृपा से कोर्ट केस में आने वाली बाधाएं हटती हैं और विजय मिलती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- इमरजेंसी में भी इन जगहों पर न करें टॉयलेट, पड़ सकता है पछताना

First published on: Jul 13, 2025 02:50 PM

संबंधित खबरें