Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपना पूरा जोर लगा दिया है।
ओवैसी ने पार्टी उम्मीदवार के लिए मांगे वोट
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने शनिवार को नामपल्ली से पार्टी उम्मीदवार माजिद हुसैन के लिए घर-घर जाकर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से माजिद को वोट देने की अपील की।
चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने तेलंगाना में पार्टी के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि कांग्रेस राजस्थान, छत्तीसगढ़ या मध्य प्रदेश में अल्पसंख्यक घोषणा पत्र क्यों नहीं देती है।
#WATCH | Telangana Elections | AIMIM president Asaduddin Owaisi reacts to the Telangana Congress manifesto and questioned why the Congress party does not give minority declaration in Rajasthan, Chattisgarh or Madhya Pradesh. pic.twitter.com/d43OrlOq73
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 18, 2023
ओवैसी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसे आदमी हैं, जो अमेठी में अपने खानदान, बाप-दादा की सीट हार गए। वे 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, जिसमें पार्टी को 520 या 530 सीटों में से केवल 50 सीटों पर जीत मिली थी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: ‘कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी’, पढ़ें-भरतपुर में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन किया है। यह वही शिवसेना है, जिसका बाबरी मस्जिद की शहदात में रोल रहा। क्या शिवसेना सेक्युलर हो गई क्या?
तेलंगाना में कब डाले जाएंगे वोट?
तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। यहां कुल 119 सीटें हैं, जिसमें से बहुमत के लिए जरूरी सीटें 60 है। चुनाव की अधिसूचना तीन नवंबर को जारी हुई थी। नामांकन की आखिरी तारीफ 10 नवंबर थी। उम्मीदवार 15 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकते थे।
तेलंगाना में कांग्रेस ने क्या-क्या वादे किए?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 17 नवंबर को तेलंगाना में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों को सालाना 15 हजार रुपये की मदद, कॉलेज छात्रों को पांच लाख रुपये, महिलाओं को हर माह 2500 रुपये, 200 यूनिट बिजली मुफ्त और चार हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा।