Indian Navy: पवन मिश्रा, नई दिल्ली। अरब सागर और अदन की खाड़ी में सालों से समुद्री लुटेरे अपना दबदबा बनाये रखने की कोशिश में लगे हुए हैं। कई ऐसे भी मौके आए थे, जब किसी देश की कमर्शियल जहाज को लुटेरों ने अरब सागर में अगवा किया तो उन देशों को लुटेरों के सामने समझौता भी करना पड़ा था, लेकिन इस बार समुद्री लुटेरों को जहाज अगवा करने की कोशिश करना महंगा पड़ गया। हमारी भारतीय नौसेना ने ऐसा कहर बरपाया कि आने वाले दिनों में अगर समुद्री लुटेरे किसी जहाज को अगवा करने की कोशिश करेगा, तो सबसे पहले इस बात की तफ्तीश जरूर कर लेगा कि कमर्शियल जहाज में कोई भारतीय तो नहीं है।
अरब सागर-अदन की खाड़ी में छह युद्धपोत तैनात करेगी नौसेना
वर्तमान में समन्दर की लहरों के बीच समुद्री लुटेरों की बढ़ती सरगर्मियों को नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय नौसेना समुद्री लुटेरों को रोकने और ड्रोन रोधी गतिविधियों के लिए अरब सागर और अदन की खाड़ी में छह युद्धपोत तैनात करेगी। इससे संबंधित एक प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है। इसकी जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
#IndianNavy’s Swift Response to the Hijacking Attempt of MV Lila Norfolk in the North Arabian Sea.
All 21 crew (incl #15Indians) onboard safely evacuated from the citadel.---विज्ञापन---Sanitisation by MARCOs has confirmed absence of the hijackers.
The attempt of hijacking by the pirates… https://t.co/OvudB0A8VV pic.twitter.com/616q7avNjg
— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 5, 2024
‘हिन्द महासागर सिर्फ और सिर्फ हिन्द का है’
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि जितना मजबूत हमारी थल और वायु सेना है, उतना ही ताकतवर हमारे जलवीर है। एडमिरल ने कड़े शब्दों में कहा है कि हिन्द महासागर सिर्फ और सिर्फ हिन्द का है और जो हिन्द में गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा, उसे हमारी नौसेना नेस्तनाबूद कर देगी।
एमवी लीला नॉरफॉक में इंडियन नेवी ने की जबरदस्त कार्रवाई
आपको बता दें कि हिन्द और अरब सागर में नौसेना पहले से ही जीपीएस जैमर, सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम और लेजर उपकरणों सहित एंटी ड्रोन जैसे हथियारों से लैस है। एमवी लीला नॉरफॉक में इंडियन नेवी ने जबरदस्त कार्रवाई की थी, जिसके बाद एक दर्जन से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया था।
‘हम देशवासियों को किसी भी जगह से वापस ला सकते हैं’
इंडियन नेवी की शूरवीरता की तारीफ करते हुए नौसेना प्रमुख ने कहा कि हम अपने देशवासियों को किसी भी जगह से वापस ला सकते हैं। इस जहाज पर भारतीय ध्वज नहीं था, लेकिन चालक दल भारतीय थे और उनकी मदद करना हमारी राष्ट्रीय नीति है। भारत के नागरिक जब भी परेशान होते हैं, हम मदद के लिए पहुंच जाते हैं।
हाईजैक जहाज में सवार थे 15 भारतीय
आपको बता दें कि नौसेना ने अरब सागर में सोमालिया तट से हाइजैक किया गया एमवी लीला नॉरफॉक से 15 भारतीय नागरिकों सहित चालक दल के सभी 21 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। इस जहाज को 5 से 6 हथियारबंद समुद्री लुटेरों ने हाइजैक करने की कोशिश की थी, लेकिन नौसेना के पहुंचने के संकेत मिलने पर लुटेरे फरार हो गए थे।
यह भी पढ़ें: